न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:UP के बांदा में एक महिला अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या से पहले व्हात्सप्प पर बहुत सारे स्टेटस लगाए थें. जब हम लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो हम उसके ससुराल पहुंचे. वहां हमारी बेटी फंदे से लटकी हुई थी और ससुराल वाले हमारी बेटी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जा रहे हैं. और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
WhatsApp स्टेटस लगाकर की आत्महत्या
आपको बता दें कि ये घटना बांदा के आजाद नगर का है. अफसीन नाम की महिला जिसकी उम्र 28 साल थी. उसकी शादी ढाई साल पहले ही हुई थी. आफसीन का एक बेटा भी है. मंगलवार को अफसीन के परिवार वाले थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. आगे परिजनों ने बताया कि मरने से पहले उनकी बेटी ने WhatsApp पर स्टेटस लगाए थे. जिसमें उसने अपने ससुराल वालों के अत्याचारों के बारे में लिखा था.अफसीन के परिजनों ने पुलिस को उसके WhatsApp स्टेटस दिखाए. जिसमें आफसीन ने लिखा था, 'मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं पिछले ढाई सालों से अपने ससुराल वालों का अत्याचार सह रही हूं. अब मुझसे और नहीं सहा जा रहा. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले हैं. मुझे मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस से गुजारिश है कि मेरे गुनाहगारों को सजा जरूर दें. मम्मी-पापा मुझे माफ़ करना मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं.एक और स्टेटस में महिला ने लिखा, 'मैं अभी तक सिर्फ अपने बेटे का मुह देख कर अपने उपर अत्याचार सह रही थी लेकिन अब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा. मेरे ससुराल वाले मेरी जेठानी को भी परेशान करते हैं. पर उनके मायके पक्ष में कोई नहीं है. इसलिए मेरी जेठानी उनका टॉर्चर सह रही हैं. मेरी गुजारिश है कि मेरे बेटे को मेरे घर वालों को सौंप दिया जाए. क्योंकि उसे भी मेरे ससुराल वालों से खतरा है.
ससुरालवालों की तलाश के लिए टीम गठित
बांदा के DSP गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि फिलहाल मृतका के ससुराल के लोग लापता हैं. उनकी तलाश जारी है. उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मृतका के ससुराल वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ननद दहेज के लिए उसे हमेशा करती थी प्रताड़ित
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की अपने बेटी के 5 ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी की ननद दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करती थी. और मृतका का पति भी हमेशा अपनी बहनों की तरफ रहता था.