Thursday, May 9 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
 logo img
खेल


दूसरे जिले से आ रहें भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने तो रिंग रोड का करें इस्तेमाल

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में नहीं किया गया कोई बदलाव
दूसरे जिले से आ रहें भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने तो रिंग रोड का करें इस्तेमाल
न्यूज11 भारत 

 

रांची: राजधानी में आयोजित होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमी में जबरदस्त उत्साह है वहीं, रांची जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. मैच देखने के लिए दूसरे राज्य व जिलों से रांची आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट प्लान जारी किया गया है. जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार दूसरे जिलों से स्टेडियम आने वाले लोगों को रिंग रोड का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है ताकि, ससमय लोग इस रूट प्लान का पालन कर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं. 

 

पार्किंग तक जाने का भी बताया रास्ता

क्रिकेट प्रेमी पार्किंग कहां करेंगे, कैसे उक्त स्थल तक पहुंचेंगे इसका भी पूरा प्लान जारी कर दिया गया है. साथ ही इस प्लान का पालन कर मैच समाप्ति के बाद बिरसा चौक, शालीमार बाजार व अन्य स्थल पर लगने वाले जाम से भी आराम से निकला जा सकता है. 

 

किस जिले से आने वाले किस रूट से आएं

1. जमशेदपुर/ सरायकेला/ चाईबासा/ खूंटी और सिमडेगा से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन)-धुर्वा गोलचक्कर-संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग कर सकेंगे.

 

2. कोडरमा/ हजारीबाग/ गिरिडीह/ रामगढ़/ बोकारो/ धनबाद/ लोहरदगा/ गुमला/ पलामू/ गढ़वा/ लातेहार और चतरा से आने वाले वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते हैं. इसके अलावा नयासराय मोड़-रिंग रोड-सैम्बो-धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग तक पहुंच सकते हैं. 

 


 

पास वाले वाहनों के लिए यह है व्यवस्था

पीला पासयुक्त (वीआईपी पास) वाले वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले वीआईपी प्रवेश मार्ग से पार्किंग स्थल में जा सकेंगे. लाल पासयुक्त वाहन स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जाएंगे. हरा पासयुक्त वाहन स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर सकेंगे.

 

सात स्थानों पर होगा वाहन पार्किंग

- संत थॉमस स्कूल के पास

- प्रभात तारा मैदान

- मियां मार्केट तीन मुहाना के पास

- सखुआ बागान के पास

- जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग

- धुर्वा गोलचक्कर मैदान

- तिरिल मोड़ पार्किंग

        

मैच के समाप्ति के बाद इस प्लान पर करें अमल

मैच के बाद शालीमार बाजार-मौसीबाड़ी गोल चक्कर-एच.ई.सी. गेट-बिरसा चौक-हिनू चौक-राजेन्द्र चौक मार्ग पर अत्याधिक ट्रैफिक दबाव होता है. यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर भी ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए-पार्किंग स्थल से तिरिल-कुटे-नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य क्षेत्र तक जाएं. 

 

नगड़ी, ईटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए- पार्किंग स्थल से तिरिल-कुटे-नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर से नगड़ी होकर ईटकी, बेड़ो क्षेत्र जा सकते है.

 

कांके, पिठौरिया, ओरमांझी क्षेत्र जाने के लिए- पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है.

 

नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी क्षेत्र जाने के लिए- पार्किंग स्थल से झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है.
अधिक खबरें
2 जून से शुरू हो रहा टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024, जानिए कैसे फ्री में देख पाएंगे टूर्नामेंट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:11 PM

2 जून से टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है. इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगा. टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथ होगी. वहीं हार्दिक पाण्ड्य को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी.

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने को लेकर बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:39 PM

अगला चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. यह खबर इस समय सुर्खियों में इसलिए भी है इससे सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी? इसको लेकर के बीसीसीआई के सचिव अमित शाह ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

वेस्ट-इंडीज टीम की राह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आसान नहीं! 2007 से बन रहा है ये संयोग
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 4:00 AM

ब तक टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन 8 बार हो चुका है, पहली मेजबानी इस कप की 2007 में साउथ अफ्रीका के द्वार किया गया था. वहीं आखिरी आयोजन 2022 में इंग्लैंड में किया गया था . अब तक आठ बार हो चुके इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये है कि जो भी मेजबान टीम रही है

NADA ने Bajrang Punia को दिया करारा झटका, खतरे में पेरिस ओलिंपिक की दावेदारी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 11:22 AM

ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी ने सस्पेंड किया है. नाडा के इस फैसले से बजरंग पूनिया के पेरिस ओलंपिक जाने की उम्मीदों के झटका लग सकता है.

महेन्द्र सिंह धौनी के खिलाफ फर्जीवाड़े मामले में मिहिर दिवाकर सहित 3 को समन जारी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:37 PM

पुर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के तरफ से दर्ज की गई अरका स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड और मैनेजमेंट के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में हुई. न्यायिक दंडाधिकार राजकुमार पांडेय की अदालत में पन्द्रह करोड़ रुपए के फर्जी मामले में मिहिर दिवाकर, उनकी पत्नी सौम्या दास औऱ अरका स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ समन जारी कर दिया है.