Sunday, May 19 2024 | Time 04:55 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड में बढ़ा सर्द हवाओं का कहर, 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रांची का न्यूनतम तापमान

झारखंड में बढ़ा सर्द हवाओं का कहर, 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रांची का न्यूनतम तापमान
न्यूज11 भारत


रांचीः राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों सर्द हवाओं का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में गिरावट भी तेजी से होने लगी है. जिससे राज्यभर में कनकनी और ठंड बढ़ी है. सुबह उठते ही लोगों को ठंडी हवाएं महसूस होती है. चारों तरफ हल्के कुहासे जैसी स्थिति भी देखी जाती है. इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत से आ रही तेज और सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावटें आई है. हालांकि, उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. जिससे राज्य में अगले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी. शुक्रवार यानी आज (03 जनवरी) से सुबह का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री तक रहने की उम्मीद जतायी गयी है. तापमान बढ़ने से ठंड में कमी आने की भविष्यवाणी की गयी है. मौसम विभाग बताया है कि हवा प्रदूषण के उच्च स्तर पर पहुंच गई है और संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर है. यदि आपको सांस लेने में कठिनाई या गले में खराबी जैसे कोई लक्षण महसूस हो रहा हो, तो ज्यादातर बाहर बिताने वाले समय को थोड़ा कम करें.

 


 

खूंटी में ठंड का सबसे ज्यादा असर

विभाग के अनुसार, तापमान धीरे- धीरे अब सामान्य हो जायेगा. सर्द हवा चलने से राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में ठंड का सबसे ज्यादा असर खूंटी जिला में पड़ा है यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी ठंड बढ़ी है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. मेदिनीनगर का न्यूनतम 10.7 और देवघर का 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि सर्द हवाएं अब कमजोर पड़ेगी और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. जिन जगहों का तापमान अधिकतम रहा उनमें जमशेदपुर सबसे आगे है यहां का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं.
अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.