Monday, Apr 29 2024 | Time 02:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बड़कागांव में सालाना बीस करोड़ से ऊपर की होती कोयले की तस्करी

पुलिस से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का संरक्षण मिलता है कोयला तस्करों को
बड़कागांव में सालाना बीस करोड़ से ऊपर की होती कोयले की तस्करी

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: जिले का बड़कागांव प्रखंड को कभी कृषि के कारण ख्याति हासिल थी. आज कोयले के कारण यह प्रखंड सूबे में बदनाम है. यदि हाल ऐसे ही रहे तो वह दिन दूर नही जब यहां भी धनबाद कोयलांचल की तरह माफिया राज का उदय होगा. बंदूके गरजेगी, लाशे गिरेंगी. एक आंकड़ों के मुताबिक आज की तारीख में सिर्फ बड़कागांव इलाके से सालाना बीस करोड़ रुपए के कोयले की तस्करी हो रही है. कोयले के इस काले धंधे को स्थानीय पुलिस से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का संरक्षण हासिल है.

 

बड़कागांव कर्णपुरा क्षेत्र में एनटीपीसी, सीसीएल, हिंडाल्को, अदानी को मिले कोल ब्लाक कोयला तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहे है. कोल माफिया यहां खुले आम कोयले का अवैध खनन कर रहे है. स्थानीय लोग बताते हैं की कोयले के इस खेल को वन विभाग,स्थानीय पुलिस, खनन विभाग, जिला प्रशासन का भी समर्थन प्राप्त है. यही कारण है की ये सभी एजेंसियां सब कुछ जानते, सुनते,देखते हुए भी अपनी आंखे बंद किए रहती है. 

 


 

कोयले की खपत

स्थानीय लोग बताते हैं कि इलाके के गोंदलपुरा, बादम, महुदी, अंबाजीत, लोकरा आदि गांवों में संचालित चिमनी भट्ठों में अवैध खनन से निकाले गए कोयले का इस्तेमाल भी बड़े पैमाने पर पर रहा है. लोग बताते हैं की इलाके में करीब दो दर्जन चिमनी भट्ठे चल रहे है. एक चिमनी भट्ठे में एक बार ईंटो को पकाने के लिए कम से कम 100 ट्रैक्टर कोयले की जरूरत होती है. एक ट्रैक्टर में तीन टन कोयला रहता है. जिसकी कीमत लगभग 24 हजार के करीब होती. इससे ही अनुमान लगाया जा सकता है की इन चिमनी भट्टा में कितने के कोयले की खपत तस्कर कर रहे है. सूत्र यह भी बताते हैं की बड़कागांव से तस्कर रोज दो से तीन ट्रक कोयला बिहार और बनारस की मंडियों में भी खपा रहे है. कोयले को रात के अंधेरे में इन मंडियों में बिना पेपर के भेजा जा रहा है. रूदी, मोइत्रा, गोंदलपुर के जंगलों से इस अवैध कोयले को भेजा जाता है. 
अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.