Sunday, Apr 28 2024 | Time 00:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड के पावर प्लांटों में कोयले का संकट

आधुनिक पावर, इनलैंड पावर, टीवीएनएल और डीवीसी को हो रही दिक्कतें
झारखंड के पावर प्लांटों में कोयले का संकट

न्यूज11 भारत


रांचीः झारखंड के पावर प्लांटों में कोयला का संकट हो गया है. इसका असर डीवीसी के तीन पावर प्लांट, टीवीएनएल के एक तथा आधुनिक पावर व इनलैंड पावर प्लांट पर असर पड़ रहा है. राज्य के कोल इकाईयों की तरफ से पावर प्लांटों से क्षमता से कम उत्पादन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, पांच अगस्त तक पावर प्लांटों को 165 हजार टन कोयला की आपूर्ति करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 157 हजार टन कोयला की आपूर्ति की गयी है. इसमें बीसीसीएल ने 80 हजार टन के बदले 66 हजार टन कोयला की आपूर्ति की. देश में पांच अगस्त तक 1560 हजार टन कोयला की आपूर्ति का लक्ष्य था. जबकि, 1522 हजार टन कोयला की आपूर्ति की गयी. टीवीएनएल के ललपनिया स्थित पावर प्लांट को शनिवार को तीन रैक कोयला मिला. फिलहाल यूनिट चालू है. पर स्टॉक एक ही दिन का है. 


ये भी पढ़ें- 10 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजे गये अधिवक्ता राजीव कुमार


डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 1000 मेगावाट की है. यहां प्रतिदिन 12 हजार टन कोयला की जरूरत है. पर छह हजार टन कोयला ही दिया जा रहा है. यहां तीन दिन का स्टॉक बचा है. कोयला की कमी के कारण उत्पादन घटा कर 600 से 700 मेगावाट कर दिया गया है. वहीं, बोकारो थर्मल पावर में छह हजार टन की जगह तीन हजार टन कोयला दिया जा रहा है. यहां भी 500 मेगावाट की जगह 350 मेगावाट उत्पाद हो रहा है. चंद्रपुरा थर्मल में भी यही स्थिति है. कमांड एरिया में डीवीसी 550 की जगह 440 मेगावाट ही बिजली दे रहा है. इस कारण धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ व चतरा में लोड शेडिंग की जा रही है. वहीं, कमांड एरिया के बाहर डीवीसी को 150 मेगावाट बिजली देनी है. लेकिन, बिजली की कमी के कारण फिलहाल बिजली आपूर्ति बंद है. इस कारण लगातार बिजली कटौती हो रही है.
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:56 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी झारखंड आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 या 5 मई को वे झारखंड आ सकते हैं.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:36 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन है वे झारखंड सहित ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:13 AM

रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है.

बिजली की आंख मिचौली शुरू, गर्मी की रात में राहत की उम्मीद नहीं
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 4:04 AM

भीषण गर्मी की मार के बीच अब राजधानी रांची में बिजली ने आंख मिचौली खेलनी शुरू कर दी है. बता दें, शहर के बड़े इलाके में बिजली संकट शुरू हो चुकी है. जिसके बाद अब गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास कोई उपाय नहीं है.