Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


सदन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हम ईडी, सीबीआई से डरने वाले नहीं

''आज का दिन ऐतिहासिक, आज ही सरना कोड, सीएनटी-एसपीटी हुआ था लागू''
सदन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हम ईडी, सीबीआई से डरने वाले नहीं
न्यूज11 भारत




रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरक्षण और स्थानीयता विधेयक पारित होने के बाद सदन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. इस बीच सीएम ने विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने कभी घूटना टेकना नहीं सीखा. झारखंडी स्वाभिमानी होते हैं. अपने-मान सम्मान से समझौता नहीं करते हैं. इनके रिश्तेदार जब इनके लोगों को पकड़ती है, तो उसे बाइज्जत बरी किया जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा की चाल हंस चुगेगा दाना और कौवा मोती खायेगा. अब ईडी, सीबीआई, आईटी से सत्ता पक्ष डरने वाला नहीं है. 

 

सरकार की नयी आरक्षण नीति से यहां के मेधावी बच्चों को जेपीएससी, यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा अन्य में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने अपने लोगों को बीडीओ, सीओ बनाया. आज हमने दो कानून पारित कर नया काम किया है. उन्होंने कहा कि नेता वीहिन दल का क्या हाल होता है. अब आदिवासी, दलित चुप बैठने वाले नहीं है. जब एक आदिवासी नौजवान खूंटा गाड़ कर खड़ा है, तब विपक्ष चिल्ला रहे हैं. हम लोग विपक्ष के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. 1932 की जगह 1985 को स्थानीयता का आधार बना दिया. हम इन्हें गांव में घूसने नहीं देंगे. यहां के आदिवासी, दलितों को पर्याप्त सुविधा देने का निर्णय लिया है. पूर्व की सरकारों ने राज्य के रेगुलर और अनुबंध कर्मियों का शोषण किया. हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया. आदिवासी, दलितों का अब शोषण नहीं होगा. हम ऐसा होने नहीं देंगे.

 


 

मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष के नेता जो आदिवासी और दलितों को अपने घर में खाना बनवाते हैं, वह नहीं चलेगा. इनके मुखिया और प्रधानमंत्री फोन करके धमकी देते हैं. यहां कि अस्मिता को हम लूटने नहीं देंगे. रेपिस्ट को नहीं बख्शेंगे. हत्यारे, लुटेरों और राजनीति करने वाले राज्य का भला नहीं करेंगे. आदिवासी, दलित, पिछड़ों को हमारी सरकार काफी मजबूत करेगी, ताकि सांप्रदायिक ताकतों  का मुंहतोड़ जवाब देगी. ये लोग लोकतंत्र के नाम पर वोट मांगते हैं. देश इनकी षडयंत्रों को जान चुकी है. इनके व्यापारिक सांठगांठ की भी पहचान हो चुकी है. इस राज्य में सीएनटी, एसपीटी भी आज ही के दिन यानी 11 नवंबर को अस्तित्व में आया था. हमने जो वायदा किया उसे पूरा किया. हमने खतियान को पुनर्स्थापित किया. 11 नवंबर को सरना कोड लागू करने के लिए हमने शुरुआत की. आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. भाजपा की तीन-तीन सरकारें यहां बनीं. पर स्थानीयता लागू नहीं कर पायी. 

 

मुख्यमंत्री ने कहा 20 वर्षों से राज्य में शोषण हुआ. हर नियुक्ति में इन लोगों ने गंदगी फैलाई है. हमारी सरकार इनकी गंदगी साफ कर रही है. हम हर लड़ाई लड़ रहे है. ये जब सामने से नहीं सकते तो अदृश्य शक्ति के जरिये परेशान करते है. हम इससे परेशान नहीं होते. आने वाले समय में ये वोट मांगने के काबिल नही रहेंगे. इनकी स्थिति इनका उतावलापन बताता है. सांच को आंच नहीं के कहावत को हमने चरितार्थ किया. इनके षडयंत्र का जवाब दे रहे है तो इनको तकलीफ हो रही है. ये नेता और नियत विहीन विपक्ष. मधु कोड़ा को इन्होंने फंसाया. मुंडा जी को बर्बाद किया. गुरुजी ने राज्य दिया उनके बेटे ने 1932 और 27 फीसदी आरक्षण  दिया. 
अधिक खबरें
टेंशन खत्म ! अब बिना इंटरनेट Google Maps पर शेयर कर पाएंगे लोकेशन, जानिए कैसे?
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 4:55 PM

हाल में ही गूगल मैप्स (Google Maps ) पर एक मस्त फीचर पेश होने जा रहा है. जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी (satellite connectivity) को बेहतर बनाने वाला है. जानकारी दें, इस न्यू फीचर में यूजर अब बिना किसी Wi-Fi और सेल्यूलर नेटवर्क के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे. इस नए फीचर से उन यूजर्स के लिए बेहद खास फायदेमंद होने वाला

भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.