Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


महावीरी पताकों से पट गया शहर, झांकियों की तैयारी अंतिम चरण में

महावीरी पताकों से पट गया शहर, झांकियों की तैयारी अंतिम चरण में
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के रामनवमी को इंटरनेशनल रामनवमी यूं ही नहीं कहा जाता. यहां के लाखों रामभक्त 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त सड़क पर उतर श्री राम और वीर बजरंग बली हनुमान का जयकारा करते है. इसकी तैयारी भी अब लगभग पूरी हो चुकी है. पूरे शहर को महाबिरी झंडा से पाट दिया गया है. रामनवमी महासमिति और रामभक्त निस्वार्थ भाव से इंटरनेशन रामनवमी को एतिहासिक बनाने में दिन रात एक किए है. देश भर में जुलूस नवमीं को निकलती है और सब जगह जब संपन्न हो जाता है. तो हजारीबाग में दशमी को जुलूस - निकलता है और ग्यारहवीं को संपन्न होता है. जय श्रीराम के घोष से पूरा हजारीबाग गूंज उठता है. जुलूस में शहर के हीं नहीं - शहर से 25 किलोमीटर दूर से झांकियां शामिल होने आती है. झांकियों से पूर्व यहां झंडा शामिल होने आता था. आज शहर में आने वाले झांकियों की संख्या 100 से अधिक हो गयी है. जुलूस में शक्ति प्रदर्शन करने की भी एक परंपरा रही है. हाथ में पारंपरिक हथियार, डंडा लाठी के साथ युवक सड़क पर उतरते हैं, एक से बढ़कर एक कलाबाजी दिखाते है. हजारीबाग के राम भक्त होली के बाद से ही इसकी तैयारियां शुरू कर देते है. जिला प्रशासन एवं राम भक्त दोनों अपने-अपने तरीके से तैयारी करते है. 

 

एक ओर जिला प्रशासन डीसी और एसपी के नेतृत्व में पूरे जिले में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को कह रहा. वहीं दूसरी ओर रामनवमी महासमिति भी अपने तरीके से तैयारी में लगा रहता है. होली के बाद से आने वाले पहले मंगलवार से ही पूरे शहर में मंगला जुलूस निकाला जाता है, जो नवमी से पहले आने वाले सभी मंगलवार को मंगला पूरे गाजे बाजे के साथ निकलता है. विभिन्न चौक चौराहों का नामांकरण भी पुरानों में दर्ज उल्लेख विभिन्न एतिहासिक गढ़ के नाम से किया गया है. लोगों पर रामनवमी का भाव खुमार मार रहा है. कोई भगवा गमछी ओढ़े दिख रहा है तो कोई हाथों में महाबिरी झंडा लेकर घूम रहा है. हजारीबाग रामनवमी जुलूस का मार्ग भी सुनिश्चित रहता है. सारे झांकियां शहर में लगभग 8 किलोमीटर का जुलूस मार्ग तय करते हैं जो झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा, महावीर स्थान चौक, ग्वाल टोली होते हुए जामा मस्जिद रोड से गुजरते है. इस दौरान जय श्रीराम के घोष से पूरा हजारीबाग गूंज उठता है. 

 
अधिक खबरें
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:54 PM

हजारीबाग नगर आयुक्त सह प्रशासक के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सेवी संस्था की महिलाओं के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

हजारीबाग लोकसभा इस बार इतिहास लिखने जा रहा है- जेपी भाई पटेल
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:08 AM

हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया.

भाजपा प्रत्याशी मनीष व पूर्व विधायक का तूफानी जनसंपर्क अभियान, भाजपा के पक्ष में माँगा जनसमर्थन
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:37 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के साथ दर्जनों गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन माँगा.

हजारीबाग में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:16 AM

लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में की गई.

हजारीबाग के चौपारण में उत्पाद विभाग की कारवाई, बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट सहित कई अन्य पदार्थ जब्त
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:05 PM

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज चौपारण थाना क्षेत्र में चौपारण थाना से पुलिस बल लेकर पडरिया, बैरियाटांड में बीरेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की गई.