Monday, May 20 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


जामताड़ा में मुख्यमंत्री ने दो सौ करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

जामताड़ा में मुख्यमंत्री ने दो सौ करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन
न्यूज11 भारत




रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा में एक अरब की परिसंपत्ति और 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को नियुक्ति पत्र दिया और  सर्वजन पेंशन योजना का लाभ युवक-युवतियों को दिया. जामताड़ा के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यह प्रोग्राम इसलिए रखा गया है कि हम यह जानना चाहते हैं कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है अथवा नहीं. 2019 में जब हमारी सरकार बनी, तब सबसे पहले हमलोगों को कोरोना जैसी महामारी ने घेर लिया. दो साल के लगभग हमलोग कोरोना के चक्कर में ही फंसे रहे. हाट, बाजार, गाड़ी, मोटर सब बंद हो गये. बड़ी मुश्किल हो गयी. लेकिन इस महामारी में भी हमलोगों ने मजबुती के साथ डट कर किया. महामारी में हमारे अनेक लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं कर राज्य की सेवा में लगे रहे. हमारे मंत्रिमंडल के सहयोगी हाजी हुसैन अंसारी नहीं रहे. एक विधायक सहयोगी अभी भी कोरोना से जुझ रहे हैं. झारखंड के लोग गरीब हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, अपने जीवन को सामान्य कर रहे हैं. सरकार ने इनके लिए कई योजनाएं संचालित की हैं, इनके लिए. इन्हें मदद पहुंचायी जा रही है, रोज कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिये जा रहे हैं. झारखंड पिछड़े राज्यों में से एक है. यहां पर गरीबी भी काफी अधिक है. हमलोगों ने समय-समय पर वैसे निर्णय लिये, जो किसी और राज्यों ने नहीं लिया. साठ साल से अधिक वृद्ध जनों को पेशन देने की शुरुआत की. विधवा महिला, विकलांग लोगों को पेंशन दिया, लेकन यहां पर पेंशन की समस्या समाप्त की. पहले था कि 40 वर्ष की विधवा होने पर ही पेंशन मिलने की सुविधा थी. अब हम लोगों ने 18 साल से ऊपर सभी महिलाएं, जो विधवा हैं, उन्हें पेंशन दिया. जामताड़ा में 1.64 लाख राशन कार्ड लोगों को दिया जा चुका है. रोजगार सृजन करने के नये-नये आयाम सरकार ला रही है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सरकार मदद कर रही है. पहले आप बैंक में जाते थे. अब सरकार कर्ज लेने के लिए बैंकों में आर्थिक सहयोग करेगी. 69 सौ लाभुकों को 103 करोड़ की परिसंपत्ति वितरित की गयी.

 


 

तीन चार दिन पहले ही हमलोगों ने 280 सौ से अधिक बच्चों को जेपीएससी के तहत नियुक्ति दी. 250 दिनों में हमलोगों ने रीजल्ट दिया. 32 साल में पहले 1000 दिन में भी रीजल्ट. राज्य अलग होने के बाद 20 वर्षों तक जिनलोगों ने सरकार चलायी, नियुक्तियां और प्रमोशन धड़ल्ले से हो रहा है. महंगाई घोड़े की तरफ भाग रही है. नमक, तेल, दाल की कीमतें बढ़ी हैं. हमारा प्रयास लगातार जारी है. हमने बड़े पैमाने पर राइस मिल की स्वीकति दी है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना शुरू की है. धोती-साड़ी योजना .सेल  के माध्यम से गरीबों को सम्मानित किया. सरकार की हर योजना आपके दरवाजे तक पहुंचे. संक्रमण के दौरान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रही थी. अधिकारी और कर्मी समस्याओं का समाधान डोर-टू-डो कार्र्यम शुरू किया. हमलोगों ने 20 वर्षों का रिकार्ड किसान क्रेडिट कार्ड में तोड़ा है. इसे 33 लाख तक ले जायेंगे.

 

जामताड़ा में 2,93,205 लाभुकों को तीन करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इरफान अंसारी  ने कहा कि मात्र छह लाख रुपये के आरोप में विधायक बंधु तिर्की सस्पेंड हो गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डराता है ईडी और सीबीआइ से. मुख्यमंत्री जी आप आगे बढ़िये, कोई भाजपा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से बदनाम है. जामताड़ा के बारे में बताया जाता है कि यहां साइबर फ्राड हैं. यहां के युवा काफी कुशल हैं, उन्हें सही मार्ग दिखाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री यहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज खोलें. जामताड़ा में गुलगुटिया पुल है. भाजपा के लोगों ने जान बूझ कर गुलगुटिया का पुल नहीं बनाया. यहां पर नाव दुर्घटना में 15 लोग डूब गये थे. जामताड़ा से धनबाद की दूरी 70 किलोमीटर कम हो जायेगी. व्यवसायियों, छात्रों को दिक्कत होती है. भाजपा के लोग हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं. इरफान अंसारी को भाजपा वाले फ्राइडे, संडे के नाम से बदनाम कर रहे हैं. हमारा स्कूल चल रहा है, जब फ्राइडे को दिक्कत हो रहा है, 15 अल्पसंख्यक विद्यालय है. यह बिहार के समय से चल रहा है. आप चाहें, तो मंगलवार को स्कूल बंद कर सकते हैं, हमें कोई ऐतराज नहीं है. भाजपा की चालों को हम फलने-फूलने नहीं देंगे. इस मौके पर जामताड़ा के विकास की एक डाक्यूमेंटरी भी दिखलायी गयी.
अधिक खबरें
गर्मी के दिनों पेट को ठंडा रखता है यह 'झारखंडी साग', मिलते हैं कई विटामिन और मिनरल्स
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 11:44 AM

झारखंड प्रकृति की गोद में बैठा एक ऐसा राज्य है अगर आप इस प्रदेश के जगलों का सैर करेंगे तो आपको यहां एक से एक बढ़कर कई प्रकार के बहुमुल्य औषधीय भंडार मिलेंगे. जिसे आदिवासी समाज के लोग अपने आहार में नियमित रुप से शामिल करते है. इनके आहार में शामिल कई साग जटिल बीमारियों को भी रोकने में अपना क्षमता रखता है.

रांची के राजेश करेंगे जापान में एशियाई देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:35 AM

कभी अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए रांची की गलियों और चौराहों में करीब 12 वर्षों तक अखबार बेचने वाले राजेश जापान में 10 ऐशियाई देशों के बीच करीब दो महीने तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले राजेश का चयन इएट्स फोरम (IATSS : International Association of Traffic and Safety sciences) फेलोशीप के लिए हुआ है.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:52 PM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

ED की रेड के बाद छोटू उर्फ गजनफर इमाम और मुमताज अहमद के नाम सुर्खियों में..
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 2:19 AM

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर के घर पर छापेमारी खत्म होने के बाद संजीव लाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद और दो नाम सुर्खियों में है.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.