Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:40 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


ऐतिहासिक और प्राचीन हनुमान तपोवन मंदिर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास

14.67 करोड़ की लागत पर होगा 7000 वर्गमीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण
ऐतिहासिक और प्राचीन हनुमान तपोवन मंदिर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास
न्यूज11 भारत


रांचीः राजधानी रांची के साढ़े तीन सौ साल पुराने ऐतिहासिक और प्राचीन हनुमान तपोवन मंदिर और उसके आसपास के इलाकों का सीएम हेमंत सोरन ने शिलान्यास किया. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पूरे विधि के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा बजट सत्र का हवाला देकर वहां से जल्दी ही निकल गए. जुडको के क्रियान्वन मे होने वाले इस सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत करीब 7000 वर्गमीटर क्षेत्र का विकास किया जाएगा. जिसपर लगभग 14 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च होंगे. 

 

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौंदर्यीकरण कार्य के तहत कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन बनाया जायेगा. इसके साथ ही पुल के दोनों तरफ हरमू नदी के किनार पर 100-100 मीटर सीमेंट ढालकर रास्ता तैयार किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, बायी तरफ हरमू नदी के ऊपर के रास्ते को भविष्य मे आगे बढ़कर तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के पास निकाला जाएगा. मार्ग के तैयार करने से मंदिर के लिए यह नया वैकल्पिक मार्ग होगा. हालांकि अभी मार्ग को मंदिर के बगल, पीछे की ओर बनने वाले पार्क तक ही रखा जाएगा. इससे लोग पार्क में आना-जाना कर पाएंगे.

 

 

 

आपको बता दें, शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावे बीजेपी विधायक सीपी सिंह, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, जुडको. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची नगर निगम पदाधिकारी समेत कई अन्य मौजूद रहे. 





 

जानें, सौंदर्यीकरण के और क्या-क्या कार्य होंगे


  • मंदिर परिसर के सामने के मैदान का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा. इसके तहत मैदान की मिट्टी को नरम बनाया जाएगा ताकि बच्चे को खेलने में साथ ही बड़े बुजुर्गों को भी कोई परेशानी ना हो. 

  • निवारणपुर की तरफ से आने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. साथ ही सड़क किनारे की दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी की जाएगी. जिससे आस्था और प्रगाढ हो सकें.

  • इसके अलावे निवारणपुर, कडरू सड़क मार्ग और पुल के पास 1-1 तोरणद्वार बनाया जाएगा. मंदिर और मैदान के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा.

  • पार्क और मैदान में बेंच व पत्थर के बैठने का बेंच लगाया जाएगा. इसके साथ ही पेयजल, पूजा सामग्री, जूता स्टैंल और सूचना केंद्र के लिए कियोस्क भी तैयार किया जाएगा.

अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,