न्यूज11 भारत
रांची: आरएमसी उप समिति की चैंबर भवन में बैठक में ट्रेड लाइसेंस के रिन्यूअल में हो रही कठिनाईयों पर चिंता जताई गई. चैंबर के लोगों ने कहा कि लाइसेंस बनाने के बाद भी रिन्यूअल के दौरान कई दस्तावेजों की मांग की जाती है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है. प्रक्रिया को आसान बनाते हुए लाइसेंस रिन्यूअल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही होल्डिंग टैक्स से ट्रेड लाइसेंस को जोड़े जाने से हो रही समस्या पर भी वार्ता की गई. चैंबर द्वारा निगम के अफसरों को सुझाव दिया गया कि बिजली बिल या दुकान के एग्रीमेंट में से कोई एक दस्तावेज लेकर ट्रेड लाइसेंस बनना चाहिए.
जगह-जगह जल जमाव की समस्या बढ़ती जा रही है
बैठक में यह भी कहा गया कि बरसात के सीजन में जगह-जगह जल जमाव एक समस्या बनती जा रही है. इससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है. सेवा सदन मार्ग सहित लक्ष्मीनारायण मंदिर तक पानी भर जाता है जिस कारण सेवा सदन के बाहर मरीज घंटों खडे रहना पड़ता हैं.
किराया विवाद का समाधान काफी वर्षों से लंबित
उप समिति चेयरमेन अमित किशोर ने कहा कि बाजार टांड स्थित दुकानों के किराया विवाद का समाधान काफी वर्षों से लंबित है. आवश्यक है कि किराया विवाद समाधान जैसी लोकप्रिय योजना लाकर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाय. दुकानों के नाम हस्तांतरण में होनेवाली समस्या पर भी निगम को कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा खाकी वर्दी का उपयोग किये जाने से होनेवाली समस्या पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई. यह कहा गया कि लोगों में प्रशासनिक भय की स्थिति बनी रहती है. यह मांग की गई कि इंफोर्समेंट टीम की वर्दी को बदला जाना चाहिए.