न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा स्टारर सैम बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन इसी बीच फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. बता दें, फिल्म को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे ही बीते हैं और लेकिन विक्की की यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी के जाल में फस गई है. इस वजह से फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ने की पूरी उम्मीद है.
ऑनलाइन लीक हुई 'सैम बहादुर'
जानकारी दें, की दर्शक 'सैम बहादुर' की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग सैम मानेकशॉ के रोल को में विक्की की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बता रहे है. इन सबके बीच फिल्म को एक झटका लगा है जिसका असर इसकी कमाई पर पड़ सकता है. रिलीज के कुछ ही घंटों बाद यह फिल्म फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. सैम बहादुर तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा आदि जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. यह खबर सभी के लिए काफी चौंकाने वाली है क्योंकि दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वैसे तो आजकल फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना काफी आम बात हो गई है. हालांकि, विशेषज्ञों की टीम देश में पायरेसी पर प्रतिबंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे है.
'सैम बहादुर' एक बायोपिक फिल्म है
'सैम बहादुर' एक युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म है जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिका निभाई है.