Saturday, May 18 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
 logo img
  • मनी लॉन्ड्रिंग केसः इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व DGM सहित 3 की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! टाटानगर से Varanasi के लिए नई ट्रेन का परिचालन
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! टाटा-हटिया एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, रेलवे ने दी जानकारी
  • मंत्री Alamgir Alam के पीएस संजीव लाल और उसके सहयोगी से और 3 दिन पूछताछ करेगी ED
  • चैनपुर अनुमंडल के बुमतेल गांव की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • जमशेदपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोडों के सामान और लकड़ी जलकर खाक
  • घाघरा ने खो दिया पत्रकारिता जगत के भीष्म को, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
  • भूल कर भी घर के इस कोने में न रखें मनी प्लांट, हो सकता है बड़ा नुक्सान, क्या है वास्तु के अनुसार सही दिशा ?
  • श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
  • प्यार की मिठास : हजारीबाग के ग्रामीण बाजारों में बिक रही है जंगली फल पियार, इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर, कीमत सिर्फ 10 रुपए
  • दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर शख्स ने किया हमला, खूब Viral हो रहा Video
  • दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर शख्स ने किया हमला, खूब Viral हो रहा Video
  • गांडेय विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने बाइक रैली कर झोकीं ताकत
  • हजारीबाग: वोट बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक
  • सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप ने मिशन लाइफ के तहत साइक्लोथॉन का किया आयोजन
झारखंड


केंद्रीय सचिवों ने झारखंड की दीदी बगिया योजना और पलास-आदिवा प्रोडक्ट की तारीफ की

दूसरे राज्य भी योजना को लागू करें, दूसरे राज्य भी लें प्ररेणा
केंद्रीय सचिवों ने झारखंड की दीदी बगिया योजना और पलास-आदिवा प्रोडक्ट की तारीफ की

न्यूज11 भारत


रांची : हेहल स्थित सर्ड में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफसी) पहल का शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा ने किया. झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. सिन्हा ने राज्य में सखी मंडलों के जरिए आजीविका सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होनें दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि को आजीविका संसाधन केन्द्र एवं दीदी बगिया योजना समेत अन्य गतिविधियों को अपने राज्यों में लागू करने की बात कही. सिन्हा ने कहा कि सुदूर गांव के आखिरी परिवारों को सशक्त आजीविका से जोड़ने के लिए राज्य स्तर से सभी विभागों से समन्वय स्थापित करें, ताकि लाभुकों को इंटीग्रेटेड रूप से सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. सिन्हा ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी एनआरईटीपी राज्यों को माइक्रो प्लानिंग को प्रभावी तरीके से करने की सलाह दी ताकि इस पहल से ग्रामीण समुदाय को लाभ मिल सके. 


सिन्हा ने कहा कि सखी मंडलों के संगठन क्लस्टर लेवल फेडरेशन को और सशक्त करें, ताकि आने वाले दिनों में वह मॉडल के रूप में विकसित हो. इससे आजीविका एवं सामाजिक समावेशन को गति मिलेगी।  उन्होने सभी राज्यों से प्रोड्यूसर इंटरप्राइज के कार्यों में तेजी लाने की बात कही. सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में क्लस्टर लेवल फेडरेशन के जरिए मनरेगा के क्रियान्वयन की तैयारी है, जिसके लिए इन संगठनों को और सशक्त बनाने की जरुरत है.  उन्होंने महिला संगठनों को पंचायती राज संस्थाओं एवं सरकार के विभाग एवं सिविल सोसाईटी के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। कहा तभी बड़े स्तर पर गरीबी उन्मूलन का सपना सार्थक होगा. 

 

टपक सिंचाई से महिलाओं की आय दोगुनी हुई

ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने  झारखंड में आजीविका की गतिविधियों पर अनुभव साझा करते हुए कहा कि टपक सिंचाई से महिलाओं की आय दोगुनी हुई है और मल्टी.क्रॉपिंग और पशुपालन से लोगों की आमदनी में इजाफा हो रहा है. उन्होने कहा कि ट्रेनिंग के द्वारा विभिन्न कैडरों का क्षमता विकास, पीवीटीजी परिवारों को सशक्त वित्तीय समावेशन एवं महिलाओं को विभिन्न स्किल की गतिविधियों से जोड़ना  हमारी प्राथमिकता है. जिससे ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। वहीं खेती आधारित आजीविका से जोड़कर पलाश के उत्पादों एवं पलाश ब्राण्ड को बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. सखी मंडल के कैडरों को और प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर राज्य के सुदूर गांवों तक सशक्त आजीविका को सतत तरीके से सुदृढ़  करने की तैयारी है।उन्होने इंटीग्रेटेड फार्म क्लस्टर के जरिए राज्य में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई.

 

झारखंड के पलाश एवं आदिवा की पहल से दूसरे राज्य प्रेरणा लें : चरणजीत सिंह

इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर  के बारे में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह ने विस्तार से  जानकारी दी. उन्होंने झारखंड के पलाश ब्राण्ड एवं आदिवा ब्राण्ड की तारीफ की एवं अन्य राज्यों को झारखंड की इस पहल से सीख लेने की बात कही. सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को राज्य स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर आईएफसी का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से करने के तरीके बताए. 

 

महिलाओं के क्लस्टर लेवल फेडरेशन को सशक्त बनाएं : नीता केजरीवाल

ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव नीता केजरीवाल ने नेशनल रुरल इकोनॉमिक ट्रास्फॉरमेशन प्रोजेक्ट की प्रगति पर संतोष जताते हुए मॉडल सीएलएफ के कार्यों में तेजी लाते हुए सशक्त बनाने की बात कही. कार्यशाला को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने  कहा की इस परियोजना के तहत मुख्य फोकस आजीविका संबंधी गतिविधियों पर है.  उन्होने  मॉडल सीएलएफ रणनीति एवं एनआरईटीपी राज्यों में एनपीए प्रवृत्ति सहित वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल वित्त, बीमाए उद्यम वित्तपोषण, कृषि आजीविका और प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की एवं राज्यों को तय समय सीमा में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कहा. 

 


 

राज्य में ससमय मिलेगा सखी मंडलों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर का लाभ

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की सीईओ नैंसी सहाय ने कहा कि आईएफसी के क्रियान्वयन को ससमय पूरा किया जाएगा. इस पहल से सखी मंडल की महिलाओं को एक साथ आजीविका के कई साधनों से जुड़ने का मौका मिलेगा एवं उनकी आमदनी में बढोत्तरी के लिए कार्य किया जाएगा. आरसीआरसी संस्था के वेद आर्या ने कार्यशाला में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना की रणनीति एवं राज्यों में क्रियान्वयन के विभिन्न बिन्दुओं को विस्तार से साझा किया. इस पहल के तहत एक साथ ग्रामीण महिलाओं को बहुआयामी आजीविका से जोड़ने की बात कही। आईएफसी के द्वारा विभिन्न राज्यों में सखी मंडल के जरिए स्थानीय संसाधनों के आधार पर आजीविका को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण परिवारों  की आमदनी बढ़ेगी.

 

एनआरएलएम अंतर्गत आईएफसी के माध्यम से सखी मंडलों के जरिए स्थायी एवं बहुआयामी  आजीविका को बढ़ावा देने की शुरुआत कर रहा है. आईएफसी का मुख्य उदेश्य खेती की जमीन के हर हिस्से का सही तरीके से इस्तेमाल करना है। इसके तहत किसान एक ही साथ अलग-अलग आजीविका खेती, पशुपालन, फल उत्पादन, मधुमक्खी पालन,मछली पालन, वनोपज  इत्यादि कर सकते हैं. इस प्रणाली से खेती करने पर किसानों को कई तरह के लाभ होते है जैसे वह अपने संसाधनों का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे एवं लागत में कमी आएगी और उत्पादकता बढ़ेगी. आईएफसी पर्यावरण के अनुकूल है एवं खेत की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाती है.

 

कार्यशाला के दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने जेएसएलपीएस के परियोजना क्षेत्र खूंटी स्थित मनरेगा पार्क एवं आजीविका संसाधन केन्द्र का भ्रमण भी किया. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला में आजीविका मिशन एवं जोहार, टपक सिंचाई परियोजना, वित्तीय समावेशन,पीवीटीजी परिवारों के विकास, पलाश एवं आदिवा पहल के स्टॉल भी लगाए गए थे। वहीं सफलता की कहानियों पर तैयार की गई पुस्तिका द चेंजमेकर का भी विमोचन किया गया. एनआरएलएम अंतर्गत एनआरईटीपी राज्यों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारीगण उपस्थित थे.
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! टाटा-हटिया एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, रेलवे ने दी जानकारी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 11:54 AM

रेल से सफर करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है. बता दें, मई माह के अंतिम दिनों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है. इस सूचना पत्र में कहा गया है कि आद्रा मंडल में निर्माण कामों की वजह से अगले कुछ वक्त तक के लिए ट्रेनों का परिचालन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! टाटानगर से Varanasi के लिए नई ट्रेन का परिचालन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 12:00 PM

यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा अच्छी खबर दी गई है. कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियां और ट्रेनों में घूमने वालों की भीड़ का अंदाजा लगते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 11 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें (summer special train) चला रहा है. ताकि यात्रियों को सफर करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना ना पड़े.

मनी लॉन्ड्रिंग केसः इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व DGM सहित 3 की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 12:01 PM

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार समेत 3 की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा.

झारखंड में आज से फिर बदलेगा मौसम, Heat Wave के बीच इस दिन से होगी 'बारिश', जानें मौसम का पूरा हाल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:09 AM

झारखंड के मौसम में पिछले दिनों से लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों राज्य के कई हिस्सों (जिला) में बारिश,..तो कहीं-कहीं लू और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. पिछले दिन राजधानी रांची समेत राज्य के कई भागों में तेज हवा से साथ हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन अब खबर है कि आज (18 मई) से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.

चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, बोकारो डीसी व एसडीओ को हटाने की रखी मांग
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 11:03 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से बोकारो के उपायुक्त और एसडीओ को हटाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि डीसी व एसडीओ बीजेपी के नेताओं का फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वह एक एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और बीजेपी के लोगों को कोई जानकारी देने से परहेज करते हैं.