न्यूज11 भारत
रांचीः देशभर में शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव यानी महाशिवरात्रि की धूम है. पूरा वातावरण भगवान भोले और मां पार्वती के जयकारे से भक्तिमय हो गया है. लोग अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर मंदिरों में पहुंच रहे है और बाबा भोले को जलाभिषेक अर्पित कर रहे है कहा जाता है कि सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से वे अपने सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है.
इधर, राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर समेत बाबा नगरी देवघर और जमशेदपुर के दोमुहानी नदी के संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है जहां वे बाबा के दर्शन के साथ उनसे पूजा कर रहे है. राजधानी के पहाड़ी मंदिर की बात करें तो, यहां पर शिवभक्त भारी संख्या में मंदिर परिसर पहुंचे है और वे बाबा भोले की बड़े ही श्रद्धामन से पूजा कर रहे है.
पहाड़ी मंदिर में पहुंची शिवभक्तों का सैलाब अस्था के साथ भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक अर्पित कर रहे है. पहाड़ी मंदिर और पूरा वातारवण ओम नमः शिवाय के उच्चारण से भक्तिमय हो गया है. भोलेनाथ से मनौती मांगने का भी सिलसिला जारी है.