Wednesday, May 8 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


हेलिकॉप्‍टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत, हुई पुष्‍टी

कारगिल में इस्तेमाल हुआ Mi-17 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, 13 लोगों की हुई मौत
हेलिकॉप्‍टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत, हुई पुष्‍टी

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हुआ जिसमें देश के पहले CDS अधिकारी बिपिन रावत की मौत की पुष्‍टी हो गई है. भारतीय वायुसेना की जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी 13 लोग की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. विमान में चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. तमिलनाडु में कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से हर तरफ हड़कंप मचा है. हादसे के बाद पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई थी. बताया जाता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हादसे को लेकर डीटेल लगातार अपडेट दे रहे थे. 


रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने दी श्रद्धांजलि


गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं की गई है. लेकिन सेना के सूत्र और कुछ पूर्व अफसरों ने जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर ट्वीट किया है. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने जनरल बिपिन रावत को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.


रावत का हेलिकॉप्टर पहले भी क्रैश हुआ था, बच गए थे


जनरल रावत एक बार पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं. 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलिकॉप्टर नगालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था. तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे.


पिछले महीने भी क्रैश हुआ था Mi-17, सभी 12 सवार मारे गए थे


एक महीने के अंदर देश में दूसरा Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. पिछला चॉपर 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ था. उस घटना में चॉपर में सवार सभी 12 लोग मारे गए थे.


कारगिल में भी इस्तेमाल हुआ था Mi-17, भारी बोझ ढोने में सक्षम


जिस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सवार थे, वह Mi-17 सीरीज का हेलिकॉप्टर है. इस हेलिकॉप्टर को सोवियत संघ में बनाया गया था. भारत 2012 से इसे इस्तेमाल कर रहा है. यह मीडियम ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो इंजन होते हैं. इस हेलिकॉप्टर को ट्रांसपोर्ट और बैटल दोनों ही रोल में इस्तेमाल किया जाता है.


तकनीकी तौर पर Mi-17 को इसके पिछले वर्जन Mi-8 में सुधार करके डेवलप किया गया था. इस चॉपर में भारी बोझ उठाने की क्षमता है. भारत ने कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तानी घुसपैठियों पर अटैक के लिए Mi-17 का इस्तेमाल किया था. दुश्मन की मिसाइल ने एक Mi-17 चॉपर को मार गिराया था. इसके बाद ही भारत ने अपने फाइटर जेट को हमले के लिए भेजा था. भारत में इसे VIP ट्रांसपोर्ट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.



 



 







अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

फिर आ रहा है  राजामौली की बाहुबली की नई सीरीज, इस दिन की जाएगी रिलीज
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:52 PM

स एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहूबली की रिलीज के इतने साल बीतने के बाद भी दर्शक के दिलों में आज तक फिल्म छाप बनाई हुई है. बाहुबली: बिग्निंग के बाद बाहुबली: द कन्क्लुजन भी देश ही नहीं दुनियां भर में प्यार के साथ साथ खूब पैसे भी बटोरे.वहीं इसके निर्देशक ने बताया है

अल्पमत में आई हरियाणा सरकार, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:46 PM

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार बड़ा झटका लगा है. कारण, तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

पिछले एक महीने में 40 फीसदी गिरने के बाद अचानक से बढ़ा अनिल अंबानी का शेयर, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान!
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:03 AM

एक बार फिर से चर्चा में हैं अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर . मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 177 रुपए तक हो गए. इस स्टॉक में कुछ दिन पहले गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब कमबैक करते नजर आ रहा है

CBSE NEWS : अगर MARKS से हैं असंतुष्ट तो कर सकते हैं आवेदन, CBSE ने जारी की तिथि
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:22 PM

CBSC नें कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं में मार्क्स वैरिफिकेशन को लेकर शेड्यूल जारी किया है. सीबीएससी ने आने वाले 20 मई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे को जारी करने को लेकर आदेशित किया है. बता दें कि अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोइ तिथि निर्धारित नहीं की गई है.