Friday, May 3 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
 logo img
शिक्षा-जगत


CBSE Term-1 के 10th, 12th के Admit Card जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

CBSE Term-1 के 10th, 12th के Admit Card जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज पहली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. छात्र cbse.gov.in पर टर्म 1 के एडमिट कार्ड देख सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 प्रवेश पत्र तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. माइनर पेपर के लिए टर्म 1 सीबीएसई परीक्षा 16 नवंबर से कक्षा 12 के लिए और कक्षा 10 के छात्रों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी. सीबीएसई 30 नवंबर से प्रमुख पेपर के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई टर्म 1 एडमिट कार्ड यहां डाउनलोड करें. 

ऐसे करें डाउनलोड 

cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं

कक्षा 10 या कक्षा 12 के टर्म 1 के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें -- यूजर आईडी और पासवर्ड.

डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.

 

सीबीएसई छात्रों को परीक्षा केंद्र शहरों और देशों को बदलने का विकल्प चुनने की भी अनुमति देगा. जो छात्र उसी शहर में नहीं रहते हैं जहां उनका स्कूल स्थित है, वे स्कूल के माध्यम से 10 नवंबर तक परीक्षा केंद्र शहर बदलने का अनुरोध कर सकते हैं.

प्रश्न की प्रकृति 

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टर्म 1 परीक्षा के प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिसमें केस-आधारित MCQ और MCQ शामिल हैं जो अभिकथन-तर्क प्रकार पर हैं. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और इसमें सीबीएसई पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत को शामिल किया जाएगा. जबकि माइनर पेपर्स की अवधि डेट शीट पर उल्लिखित होगी.

इतने स्कूल हैं बोर्ड से संबद्ध

सीबीएसई ने कहा कि भारत और विदेशों में 26 देशों में लगभग 26,000 स्कूल बोर्ड से संबद्ध हैं. बोर्ड ने कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए, वह “परीक्षा केंद्रों को इस तरह से ठीक करने का प्रयास करेगा कि न तो छात्रों और न ही स्कूलों को कोई समस्या हो”.

अधिक खबरें
JOB Vacancy 2024: 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट के लिए Jharkhand High Court में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 4:09 PM

सरकारी नौकरी की खोज में जुटे उमीदवारों के लिए अच्छी खबरे सामने आई है. हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के तरफ से क्लर्क और असिस्टेंटउम्मीदवार 9 मई 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. जिसका मतलब ये हुआ की 9 मई अप्लाई अंतिम तिथि है. जानकारी दें, हाई कोर्ट भर्ती 2024

शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, अब साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:36 PM

आने वाले शैक्षणिक सेशन 2025-26 से अब साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को तैयारी करने का निर्देश दिया है. बरहाल, सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की कोई योजना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के वर्ष में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में मंत्रालय और केंद्री

JOB ALERT: NCERT में बिना परीक्षा के नौकरी का शानदार मौका, सैलरी होगी काफी अच्छी
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 9:48 AM

क्या आप भी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है ? वो भी बिना एग्जाम के तो हमारी यह खबर आपके लिए बेहद काम आने वाली है. बताते चले की, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने यह मौका युवाओं को प्रदान किया है. इसके लिए NCERT ने विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग (DESM) के "नेशनल इन्वेंशन वीक

जारी हुआ JEE Mains सेशन-2 का रिजल्ट, फटाफट करें परिणाम चेक
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 10:26 AM

जानकारी दें, जेईई मेन 2024 (Jee main 2024) में टोटल 9.24 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. वहीं, जेईई मेन 2023 की बात करें तो इसमें कुल 8.2 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस वर्ष की बात की जाए तो 56 कैंडिडेट को जेईई मेन में परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर मिला है. जो की बीते साल के मुताबिक काफी अधिक हैं, बता दें, पिछले साल महज 13 उम्मीदवारों ने 100 % स्कोर हासिल किया था, जिनमें से दो लड़कियां हैं - कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा.

जल्द ही CBSE जारी करेगी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 12:09 PM

CBSE 10th,12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म हुई थी. और अब परीक्षा खत्म होने के उपरांत सभी छात्रों को छात्र नतीजों का बेसब्री से इंतजार