देश-विदेशPosted at: अगस्त 24, 2022 बिहार में महागठबंधन सरकार की फ्लोर टेस्ट के पहले RJD नेताओं के घर पर छापा
जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी कर रही CBI की टीम

न्यूज11 भारत
रांचीः बिहार की नई महागठबंधन सरकार की आज फ्लोर टेस्ट होने वाली है. जिसमें नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. लेकिन इसके पहले केंद्रीय जांच एजेंसी यानी CBI और ईडी ने आरजेडी (RJD) नेताओं के घर पर छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें, सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले पर पटना में आरजेडी एमएलसी सुनिल सिंह के आवास पर छापेमारी की है. इसके अलावे टीम ने राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी की है. बिहार में RJD नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हो रही है जब बुधवार यानी 24 अगस्त को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.
क्या है मामला
आपको बता दें, यह मामला रेलवे में भर्ती घोटाले से जुड़ा है. जिसमें आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से जमीन ली थी. जिसके बाद नौकरी के नाम पर जमीन और प्लॉट लिए जाने पर केस दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले में सीबीआई ने जुलाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. उस वक्त लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था.