Friday, May 3 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी भाई के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- इस्तीफा नहीं देने के पीछे जेपी भाई के अंदर का स्वार्थ
हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी भाई के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुके जेपी भाई पटेल को पार्टी की तरफ से हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गए है. इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है दरअसल, दलबदल मामले में वे फंसते हुए नजर आ रहे है. उनके खिलाफ 10वीं अनुसूची (दल-बदल) के तहत झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के ट्रिब्यूनल में केस दर्ज किया गया है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आवेदन के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं जेपी भाई पटेल और अमर बाउरी को स्पीकर ट्रिब्लूनल ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस के तहत दोनों को अपने-अपने वकीलों के जरिए 2 मई 2024 तक अपना पक्ष रखना होगा. वहीं दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ट्रिब्लूनल में इस मामले में सुनवाई शुरू होगी. 

 

इस्तीफा नहीं देने के पीछे जेपी के अंदर का स्वार्थ- नेता प्रतिपक्ष

वहीं जेपी भाई पटेल पर दलबदल का मामला दर्ज होने पर बयान जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि इस्तीफा नहीं देने के पीछे जेपी भाई के अंदर का स्वार्थ. नैतिकता के आधार पर जेपी भाई पटेल को इस्तीफा दे देना चाहिए था. हजारीबाग से जेपी भाई पटेल नहीं जीतने जा रहे है. इसलिए वे झारखंड विधानसभा की सदस्यता बरकरार रखना चाहते हैं. उन्होंने स्पीकर से आग्रह करते हुए कहा है कि इस मामले में जल्द प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. 

 


 

कांग्रेस ने हजारीबाग लोस से बनाया है अपना उम्मीदवार

आपको बता दें, मांडू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर जेपी भाई पटेल विधायक बने थे और उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था लोकसभा चुनाव के तरीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने जेपी भाई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस पार्टी का दामन थामने से ठीक पहले बीजेपी ने उन्हें झारखंड विधानसभा में विपक्ष का सचेतक बनाया था. हालांकि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को सचेतक पद से हटाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद बुधवार को सचेतक पद से हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 




कई नेताओं पर भी ट्रिब्यूनल में चल रहा दलबदल का केस

जानकारी के लिए आपको बता दें, मांडू विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेपी भाई पटेल झारखंड विधानसभा में ऐसे 7वें विधायक है जिनपर दलबदल का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले राज्य के प्रथम और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, डॉ. इरफान अंसारी और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के विरूद्ध स्पीकर ट्रिब्यूनल में दलबदल का केस चल रहा है.

 

आपको बता दें, हाल ही में जेएमएम नेता और जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीता सोरेन ने भी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली है. हालांकि इससे पहले उन्होंने झारखंड विधानभा को ई-मेल के जरिए अपना त्याग पत्र भेजा था. वहीं विधानसभा सचिवाल में अब उन्हें इस्तीफे की मूल प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है. 
अधिक खबरें
3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, रांची में करेंगे रोड शो
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 6:20 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

8 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:31 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर वे 8 मई झारखंड आएंगे.

BJP प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, JMM के हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाने पर कार्रवाई की मांग
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:51 PM

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मुलाकात की

जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:05 AM

बोकारो में गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान फरार हुए, जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम महतो की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन जयराम महतो अब भी उनकी पकड़ से बाहर है.