Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
 logo img
खेल


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी
न्यूज11 भारत,

रांचीः इंदौर में भारत और न्यूजीलेंड टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 112 वहीं, रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है.

 

अर्धशतक जड़कर आउट हुए हार्दिक पंड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पंड्या ने केवल 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपनी पारी में हार्दिक 54 रन बनाकर आउट हुए, इस बीच उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट ने 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन की पारी खेली. वहीं. शार्दुल ठाकुर 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

मैच शुरू होने के पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, बॉलिंग चुनने से न्यूजीलैंड का फैसला उलटा पड़ता दिखा. मैच में भारतीय टीम ने 385 रनों का स्कोर बनाया है बता दें, टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी हैं. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने तीन साल के बाद किसी वनडे सीरीज में कोई शतक जड़ा है. ये उनकी 30वीं सेंचुरी थी. 

 

मैच जीतकर न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करेगी टीम

बता दें, अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड खिलाफ इस वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज करती है तो न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. इस मैच में ओपनर शुभमन ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने फिर से न्यूजीलैंड की टीम को हार दिलाई थी. इस मैच में टीम ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को मात दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था. इस बीच भारतीय टीम को 6 मैचों में हार मिली. जबकि 3 मुकाबले में भारत बे-नतीजा रहे है.
अधिक खबरें
क्या T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे MS Dhoni, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 1:08 AM

26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन हो जाएगा. इसके 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही खास है. इस बार T20 वर्ल्ड कप में र 20 टीमें चैंपियन बनने के लिए दावेदारी पेश कर रही है. वहीं पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है. हाल में ही दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के पॉडकास्ट पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान

IPL: आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:07 AM

IPL में गुरूवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ेगी. मुल्लांपुर स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड भी है.

IPL Birthday: 16 साल पहले आज के दिन ही खेला गया था IPL का पहला मैच, ये टीम बनी थी पहली चैम्पियन
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:03 AM

आज 18 अप्रैल है. ये दिन क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही खास है. क्यूंकि आज के दिन ही दुनिया को IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) जैसा एक शानदार टूर्नामेंट मिला था. आज यानि 16 अप्रैल को आईपीएल 16 साल का हो गया है. बता दें कि 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. वहीं आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था. बता दें, आईपीएल का पहला मैच बेंगलुरु के एम.

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 10:02 AM

IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL में 6 मैच खेल चुकी है.

T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकते है ये स्टार ऑलराउंडर, जानिए वजह
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 9:59 AM

अभी आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) चल रहा है. इस आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी टूट रहे है. IPL में अभी रोमांच का दौर जारी है. वहीं BCCI (बीसीसीआई) की भी नजर आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर टिकी हुई है. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बता दें, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. वहीं उनकी आईपीएल में परफॉरमेंस भी कुछ खास नजर नही आ रही है. हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अभी तक फ्लॉप नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब हार्दिक के ऊ