Monday, May 6 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


बस से निकली नोटों की गड्डियां, मशीन मंगाकर हुई गिनती,एक करोड़ साढ़े नौ लाख कैश बरामद, जांच जारी

बस से निकली नोटों की गड्डियां, मशीन मंगाकर हुई गिनती,एक करोड़ साढ़े नौ लाख कैश बरामद, जांच जारी
बिट्टू/न्यूज11 भारत

गिरिडीह/डेस्कः गिरिडीह जिले के बगोदर में पुलिस ने बिहार से बंगाल के कोलकाता जा रही बस से 1 करोड़ 9.5 लाख रुपये कैश बरामद किया है. इसमें एक व्यक्ति के पास से 67 लाख और दूसरे के पास 42.5 लाख रुपये मिले हैं. तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो बिहार के गया के रहने वाले हैं. करोड़ों की रकम गया से बंगाल ले जाई जा रही थी. 

 

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर बगोदर एसडीपीओ धनन्जय कुमार राम, थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी समेत पुलिस और एफएसटी ने बगोदर थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप महारानी बस को पुलिस ने रोका और बस के स्लीपर में दो व्यक्तियों के पास से कुल एक करोड़ साढ़े नौ लाख रुपये जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. 

 

हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्ति गया के रहने वाले हैं, इनमें से एक व्यक्ति नवल किशोर सिन्हा ने खुद को स्वर्ण व्यवसायी बताया है,और टैक्स बचाने के लिए नकद रुपये ले जाने की बात कही है, अवधेश कुमार नामक एक व्यक्ति इस का सहयोगी बताया जा रहा है, वहीं तीसरे व्यक्ति जिसके पास से 42.5 लाख मिले हैं उसका नाम चंदन कुमार है उसने खुद को श्री लेदर्स शोरूम का कर्मी बताया, बगोदर थाने में तीनों से पूछताछ जारी है. 

 

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहीं आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए तो नही ले जाए जा रहे थे, सूचना पर गिरिडीह से आयकर की टीम भी बगोदर थाने पहुच गई हैं, पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा, पर इस खबर को लेकर तरह तरह की चर्चा जोरों पर है.
अधिक खबरें
गांडेय बाजार के पाठक मार्केट में ग्रामीणों की हुई बैठक 10 मई को परशुराम जयंती मनाने का लिया गया निर्णय
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:47 PM

गांडेय बाजार स्थित पाठक मार्केट में शाम को ग्रामीणों की एक बैठक हरिबोल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 10 मई को परशुराम जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्धारा निर्णय लिया गया कि जोराआम में परशुराम भगवान का मंदिर बनाया जाएगा.

रसनजोरी में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की हुई बैठक, समाज से एक दल को वोट देने पर बन रही सहमति
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:25 PM

गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के कोलडीह गाँव में रविवार को झारखंड प्रदेश विशकर्मा समाज की एक बैठक गांडेय प्रखंड अध्यक्ष गोविन्द राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांडेय प्रखंड के समाज के सभी सदस्य सर्वसम्मति से आगामी चुनाव में एक दल को ही अपना वोट देगे.

भीषण गर्मी के वजह से सूख गई हैं गिरिडीह के कई तालाब व नदी, पशुओं के लिए पीने के पानी की किल्लत
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 5:59 PM

भीषण गर्मी के वजह से गिरिडीह के कई तालाब व नदी सूख गई हैं. मौसम के इस बदले मिजाज के वजह से पेयजल संकट देखने को मिल रहा है. तेज धूप के साथ गर्म हवाओं से गिरिडीह के गावां प्रखंड के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शाम में तापमान के गिरावट बाद ही लोग अपने घरों से बाहर निकाल पा रहे हैं

कोडरमा लोकसभा से इंडिया प्रत्याशी विनोद सिंह ने गांडेय के विभिन्न क्षेत्रो में चलाया जनसमपर्क अभियान
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:25 PM

इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सिंह ने गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसमपर्क अभियान चलाया और लोगों से इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगे.

निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा गांडेय के कार्यकताओं संघ की बैठक चुनाव में जीत की बनाई रणनीति
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:16 PM

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अर्जुन बैठा के नामाकंन करने के बाद शनिवार की शाम को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों के कार्यकर्ताओं ने घोबियामोड स्थित आवास में पहुंचकर अर्जुन बैठा से मुलाकात किया.