Friday, May 10 2024 | Time 06:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बजट सत्र संपन्न, नियोजन नीति पर सीएम ने कहा 1932 हमारा था है और रहेगा, हमने हार नही मानी है

बजट सत्र संपन्न, नियोजन नीति पर सीएम ने कहा 1932 हमारा था है और रहेगा, हमने हार नही मानी है

न्यूज11 भारत


रांची: बजट सत्र के अंतिम दिन सीएम हेमंत सोरेन नियोजन नीति पर अपना पक्ष सदन में रखा.  सदन में अपने वक्तव्य की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने आने वाले पर्व त्योहार की बधाई दी. फिर कहा कि कहाँ से बात शुरू करूँ समझ नही आता. विपक्ष शांत रहे एक एक बात का जवाब दूंगा. वहीं हेमंत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सदन  में कहा कि कहावत है सियार शेर का खाल पहन लें तो शेर नही बनता.

 

देश का बेड़ागर्क तो इन्होंने कर रखा है. केंद्र पर पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि लोकसभा बीजेपी के लोग नही चलने दे रहे है. प्रदेश में हमारी सरकार ने 400 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. वहीं इनकी करनी देश देख रहा है. आगे सीएम ने कहा कि विपक्ष आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके. सरकार बहुमत के आधार पर बनती है सदन सहमति से चलता है. वहीं बीजेपी के लोग नियोजन के विरोध में कोर्ट गए 32 का विरोध किया.

 

इसके बाद 60-40 के लिए सदन में विरोध किए  ये बताए इनको 32 चाहिए या 85. इसके बाद सीएम ने बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं के पोस्टर का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि आजादी के बाद देश मे निर्लज व्यवस्था अभी दिख रही है. क्या हम झारखण्ड के लोगो को उनका हक देते है तो गुनाह करते है. झारखंड के युवाओं के हक पर इनके पेट में दर्द क्यों होता है.

 

आगे सीएम ने कहा कि वर्तमान में जो हमारी सरकार है ये किसी से भेदभाव नही करती. केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों को भिखारी बना के रख दिया. आम आदमी की हवा निकालने वाले लोग हैं ये. केंद्र सब कुछ बेच रहा है. केंद्र ने आज किसानों की कमर तोड़ दी है. सीएम ने कहा कि आज देश मे विपक्ष जब आवाज उठा रहा तो संस्थाओं के दुरुपयोग से आवाज दबाई जा रही है. केंद्र अपने व्यापारी मित्रो के हित मे काम कर रही है. साथ ही सीएम ने कहा कि दस लाख करोड़ का कर्ज माफ किया.

 

ये स्थिति इन वाचालों की वजह से हुई है. सदन में ये लोग ये कुर्ता फाड़ने का काम करते है. झारखण्ड में इनलोगों ने तांडव किया तो आज इस हाल में है. वो दिन भी दूर नही जब बीजेपी का कोई सदस्य सदन में नही रहेगा. देश से भी जल्द ये आजाद होंगे. इसें बाद सदन से बीजेपी ने वाकआउट कर दिया. आगे सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकाल के लगभग एक साल बचा है.

 


 

 

अभी बहुत काम करना बाकी है. 1932 हमारा था है और रहेगा. लेकिन समय के अनुसार सब होगा. हमने हार नहीं मानी है. सीएम ने भरोसा दिलाया कि हमने लम्बी छलांग के लिए 2 कदम पीछे लिया है. इसे हमारी कमजोरी न समझे विपक्ष. हम सबको उनका अधिकार दे रहे है. विपक्ष की नजर गरीब जनता पर नहीं है. विपक्ष के लोग सत्ता से नहीं हटते तो राज्य का कभी भला नही होता. इसके बाद सीएम ने कहा कि रांची में बन रहे फ्लाईओवर जल्द जनता को सुपर्द किया जाएगा.

 

हम कई नई योजना शुरू करने जा रहे है. स्थानीय नीति पर भी विरोधी चिंतित रहते हैं. हमने 32 लाया तो क्या हश्र किया इन्होंने सब जानते है. सीएम ने कहा कि हम आंदोलन की उपज है.  कट्टर विचारधारा वाले है हम और साथ ही 1932 में अड़चनें आएंगी हम जानते थे. ये विपक्ष लाएगा ये भी हम जानते थे. विपक्ष में बैठे मूलवासी आदिवासी रोबोट की भूमिका में है.

 

ऊपर के आदेश पर चलते है ये, मुंडा मरांडी महतो होने से आप झारखण्ड के हितैषी होंगे जरूरी नहीं. 85 लागू करने वाले 32 कि बात करने लगे है.  सीएम ने विपक्ष पर सवाल करते हुए कहा कि  सहूलियत की राजनीति नहीं होनी चाहिए, ओबीसी आरक्षण किसने कम किया था.हमने लाया तो धराशाई करवा दिया. वर्तमान परिस्थिति कैसे आई सब जानते है. विपक्ष के लोग जब सत्ता में थे तो बाहरी लोगों को नौकरी दी गयी. इसके बाद सीएम ने आज गुजरात कोर्ट से आए राहुल गांधी के खिलाफ फैसले पर कहा कि राहुल गांधी के लिए जो कोर्ट का आदेश आया विचित्र है. आज परिस्थिति अजीब बन गयी है.

 

मदर ऑफ डेमोक्रेसी को फादर ऑफ पावर ने कुचल दिया है. आज बोलने की भी आजादी भी नही. केंद्र से मंत्री आते है राज्य को कोई पूछता नही है.  आज भी यही हुआ गडकरी जी के कार्यक्रम में हमारे मंत्री बीजेपी सांसदों से भी नीचे थे प्रोटोकॉल में. इसके बाद बीजेपी के द्वारा ीउगंमें पर सीएम ने कहा बेबुनियाद विषयो पर भी विपक्ष ने सदन को बाधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में भाजपा नेताओं के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब सद में दिया.

 

वहीं आत के सीएम के इस वक्तव्य के बाद बजट सत्र का समापन किया गया. इसके बाद सदन के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने स्पीकर को बधाई दी. वहीं स्पीकर ने समापन संबोधन दिया जिसमें उन्होने कहा कि 16 दिनों तक सदन चला. कई मायनों में ये अहम सत्र था.

1125 प्रश्न सदन में आये. 930 के उत्तर प्राप्त हुए. 352 शून्यकालव 6 बिल पेश हुए एक बिल प्रवर समिति को भेजा गया. और इाी के साथ झाखंड विशधानसभा का बजट सत्र संपन्न हुआ.
अधिक खबरें
पूर्व CM Hemant Soren के खिलाफ दर्ज कंप्लेन केस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई से किया इंकार
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:42 AM

समन की अवहेलना मामले में सिविल कोर्ट के संज्ञान और आदेश के खिलाफ अब हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट की सिंगल बेच ने उनकी चुनौती याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है साथ ही कहा कि यह मामला पीएमएलए एक्ट से जुड़ा हुआ है.

Hemant Soren के खिलाफ ED की कंप्लेन केस पर 18 मई को रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:05 AM

पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दायर कंप्लेन केस (शिकायतवाद) पर अब 18 मई को अगली सुनवाई होगी. यह सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की कोर्ट में होगी.

निलंबित IAS छवि रंजन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:00 PM

जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के दौरान छवि रंजन की तरफ से बहस की गई.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोडरमा के रास्‍ते देहरादून जाना हुआ आसान, जानें टाइम-टेबल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:45 PM

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने झारखंड के कोडरमा जिले के मार्ग से 6 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बता दें, समर स्पेशल ट्रेनें हैं, ताकि गर्मी की छुट्टियों में आप सभी को दिक्कतों का समाना करना ना पड़े. यह सभी ट्रेनें

PM मोदी के चुनावी कार्यक्रम में फिर हुए बदलाव, 11 नहीं अब 14 मई को आएंगे झारखंड
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:09 AM

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर पीएम मोदी एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आएंगे. दरअसल, पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किए गए है. जिसके अनुसार, पीएम अब 14 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे.