Sunday, Apr 28 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


Budget 2023: अब सात लाख सालाना कमाई को टैक्स से मिली राहत, जानिए बजट से संबंधित सारी जानकारी

Budget 2023: अब सात लाख सालाना कमाई को टैक्स से मिली राहत, जानिए बजट से संबंधित सारी जानकारी
न्यूज11 भारत 


रांची: केंद्रीय बजट 2023 के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है तथा अपने सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. उन्होने मध्यम वर्ग के लिए राहत की घोषणा की है और कहा कि सात लाख की सालाना कमाई वालों  को नहीं देना होगा कोई कर


टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए इसे पांच किया गया



0-3लाख कोई कर नहीं

3-6  लाख  पांच  प्रतिशत

6-9 लाख  10 प्रतिशत कर

9-12 लाख 15 प्रतिशत कर

12 से 15 लाख 20 प्रतिशत 

15 लाख से उपर 30 प्रतिशत 



 

बता दें अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. निर्मला सीतारमण ने कहा, आज दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. आज की तरीख में दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है.

 

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया. 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई. जिसमें 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा. अपने भाषण में  निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. इसके साथ्प्ति ही प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.  बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद के बजट सत्र में आम बजट बुधवार को पेश किया. उन्होंने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट है. वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान है. यह विश्व की ससे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर हम बढ़ रहे हैं. संसद में अपनी पूरी टीम के साथ वित्त मंत्री सदन पहुंची. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य मौजूद थे. 

 

जानिए बजट के प्रमुख बिंदु


  1. बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी 


  2. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.




  3. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. 




  4. 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 



  5. पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है. 



  6.  अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.


  7.  देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.

  8. पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता

  9. सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे


  10. AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस 



  11. नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे.



  12. पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.



  13. अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया


  14. अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट

  15. पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा

  16. महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी

  17.  5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लै

  18. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी.

  19. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे

  20. अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे.

  21. कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी.

  22. पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी. यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी. इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

  23. 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा.

  24. राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा.

  25.  पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होगा

  26. इपीएफओ की सदस्यता में दोगुनी वृद्धि

  27. केंद्र राज्य सरकारों को एक और सात तक 50 वर्षों के लिए ब्याज रहित कर्ज उपलब्ध करायेगा

  28. टीवी पैनल्स का आयात शुल्क 2.5 किया गया.इलेक्ट्रिक किचन चिमनी को आयात शुल्क 15 फीसदी किया गया

  29. ऊर्जा सुरक्षा के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश

  30. 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 3 वर्षों में 38 हजार शिक्षक और सहायक कर्मियों की होगी भरती

  31. ऊर्जा सुरक्षा के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश

  32. मोबाइल फोन और एलइडी टीवी होंगे सस्ते

  33. सिगरेट हुआ महंगा,

  34. आयातीत घरेलू चिमनी महंगी

  35. चांदी हुआ महंगा 

  36. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. दो लाख रुपये की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जायेगा

  37. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम के तहत 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ा कर नौ लाख करने की घोषणा

  38.   

2023-24 का वित्तीय अनुमान


  • वित्तीय घाटा कुल जीडीपी का 5.9 फीसदी रहने की उम्मीद

  • 2025-26 को घाटे को कम करके 4.5 फीसदी कर दिया जायेगा.

  • बुर्जूर्गों की बचत सीमा बढ़ायी गयी.

  • कस्टम्स ड्यूटी रेट

  • ट्वायज, ऑटोमाबाइल्स, ग्रीन मोबीलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात शुल्क को कम किया गया

  • इलेक्ट्रिक वेहिकल में उपयोग में आनेवाले उपकरणों का आयात शुल्क कम होगा

  • भारत में मोबाइल फोन का उत्पादन 5.8 करोड़ है. मोबाइल फोन का उत्पादन बढ़ाने के लिए आयात शुल्क घटाया गया कैमरा, लेंस, लिथियम आयन बैटरी में कमी की गयी. 

  • टीवी पैनल्स का आयात शुल्क 2.5 किया गया.

  • इलेक्ट्रिक किचन चिमनी को आयात शुल्क 15 फीसदी किया गया



कोरोना महामारी में प्रभावित लघु और मझोले दर्जे के उद्योगों को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रभावित हुई लघु और मझोले दर्जे की इकाईयों (एमएसएमइ) को राहत देने की योजना शुरू की जा रही है. विवादों को निबटाने के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जायेगी. पूंजी निवेश परिव्यय को 33 फीसदी बढ़ा कर 10 लाख करोड़ किया जा रहा है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.3 फीसदी है. पीएम आवास योजना का खर्च भी 66 फीसदी बढ़ा कर 79 हजार करोड़ किया जा रहा है. देश भर में 5 जी के लिए 100 लैब स्थापित किये जायेंगे. भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद में उत्कृष्टता केंद्र को और मजबुत बनाया जायेगा

 


रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का बजट, निजी क्षेत्र की भागीदारी होगी

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. इसमें 75 हजार करोड़ रुपये नयी योजनाओं पर खर्च किये जायेंगे. राज्यों की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ-साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जायेगा. रेलवे में प्राइवेट सेक्टर (निजी क्षेत्र) की भागीदारी होगी.

 


157 नर्सिंग कालेज खोले जायेंगे और पीटीजी के विकास के लिए 15 हजार करोड़ खर्च होंगे

 

157 मेडिकल कालेजों के साथ सह संस्थान के रूप में 157 नये नर्सिंग कालेज खोले जायेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 में स्थापित 157 मेडिकल कालेजों के साथ-साथ नर्सिंग कालेज खोलने का निर्णय लिया गया है. बजट 2023 की सात प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र है. जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू की जा रही है, ताकि प्रीमिटिव ट्राइब्स बस्तियों को मूलभुत सुविधाएं दी जा सके. अगले तीन साल में योजना को लागू करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 




 

संसद में पेश हुआ बजट 23-24

 

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश किया . इस बजट को लेकर लोगो में उत्साह है वहीं उनके बीच एक सवाल है कि इस कमरतोड़ महंगाई से उनको राहत मिल सकेगी या नहीं. वहीं युवाओं से पूछें तो उनकी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से निजात कब मिलेगा. पेट्रोल गैस और दाल रोटी की जुगाड़ में लगा आम आदमी को बस किसी तरह से इस महंगाई से निजात चाहिए. ऐसे में इस वर्ष की बजट से लोगों को बहुत आस है कि उनके चूल्हे की आंच पकवान पकते रहें. बता दें 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ऐसे में लोगो  की मांग है कि इसबार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2023 की कॉपी लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंची हैं. इसके बाद बजट सुबह 10:15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. 

 


पेपरलेस बजट पेश , शेयर मार्केट में आया उछाल

 

बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश किया . इस बीच उनका भाषण 11 बजे शुरू हुआ. वहीं बजट 2023 से पहले शेयर बाजार में तेजी देखी गई है.

बताते चलें कि प्री मार्केट ओपनिंग में 250 अंक सेंसेक्स उछला है. निफ्टी में 200 अंक की तेजी देखी गई है. साथ ही रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ है. इधर बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री डॉ भगवत किशनराव कराड ने पूजा-अर्चना की है.

2024 के आम चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. पूजा करने के बाद कराड अपने घर से निकले और उन्होंने कहा, '11 बजे आपको मालूम हो जाएगा कि आम जनता को क्या मिलेगा. कोरोना के बाद हमारे देश की रिकवरी काफी बेहतर हो चुकी है. दूसरे देशों की तुलना में हमारी इकॉनमी बेहतर हो चुकी है.'


 

अधिक खबरें
वैज्ञानिकों ने बतया सौ साल जीने का सीक्रेट, पढ़े पूरी खबर
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 4:59 AM

पृथ्वी पर अगर आप को सौ साल जीने का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देने की जरुरत है.

शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, अब साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:36 PM

आने वाले शैक्षणिक सेशन 2025-26 से अब साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को तैयारी करने का निर्देश दिया है. बरहाल, सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की कोई योजना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के वर्ष में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में मंत्रालय और केंद्री

कही Voter List में आपका नाम तो छूट नहीं गया ? घर बैठे इस ऐसे Check करें लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 2:50 PM

देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए है. ऐसे वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) होना जरूरी है. काफी आसान तरीके से हम आपको बताने वाले है की आप वोटर आईडी

अंतरिक्ष में भी तैयार की गई है बियर, 9 बियर जो दुनिया में सबसे महंगी है !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 2:31 AM

हम सभी जानते है कि शराब हमारे सेहत लिए बहुत हानिकारक होती है. लेकिन ये जानकर भी लोग शराब का सेवन करते है. वोदका, रम, स्कॉच और व्हिस्की के रूप में लोग शराब को बहुत पसंद करते है. इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में लोग बियर पीना बहुत पसंद करते है.

Akshaya Tritiya 2024: 10 या 11 मई, कब है अक्षय तृतीया? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 11:28 AM

अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. बता दें, हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाया जाता है. वहीं इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. इस दिन को आखा तीज या अक्ती या परशुराम जयंती के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, इस दिन को सभी सुखों को प्रदान करने वाली और सभी पापों का नाश करने वाली ति