Monday, Apr 29 2024 | Time 06:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए प्रयास कर रहें देवर - भाभी, चर्चा है गरम

लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए प्रयास कर रहें देवर - भाभी, चर्चा है गरम
अनंत/न्यूज़11भारत

बेरमो/डेस्कः लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. झारखंड में बीजेपी ने 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणआ कर दी है. जबकि तीन सीट पर अपना उम्मीदवार जारी नहीं की है. वहीं राज्य में महागठबंधन की तरफ से अबतक कांग्रेस और झामुमो (जेएमएम) ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. कोयलांचल क्षेत्र के धनबाद और गिरिडीह सीट पर बीजेपी, झामुमो और कांग्रेस पार्टी से कई उम्मीदवार अपने अपने पार्टी से प्रत्याशी बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. 

 

लेकिन इन सबके बीच सबसे दिलचस्प की बात तो यह है कि धनबाद सीट की चर्चा बेरमो विधानसभा क्षेत्र में हो रही है. दरअसल चर्चा इस बात की हो रही है कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह अपनी पत्नी अनुपमा सिंह को कांग्रेस पार्टी से धनबाद लोकसभा सीट पाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं यह भी चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव भी धनबाद सीट पर अपना किस्मत आजमाने के लिए पार्टी से टिकट के लिए प्रयासरत हैं. कुमार गौरव पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र हैं और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के छोटे भाई हैं.





 

बेरमो विधानसभा से 6 बार विधायक रहे राजेन्द्र प्रसाद सिंह का वर्ष 2020 में निधन हो गया. पिता के निधन के बाद कुमार जयमंगल और कुमार गौरव दोनों भाई बेरमो से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन कुमार जयमंगल कांग्रेस पार्टी से बेरमो सीट पाने में सफल रहे और सीट को भी बचाने में कामयाब रहे. मौजूदा समय में बेरमो से कुमार जयमंगल विधायक हैं. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद अब सांसद के सीट पर उम्मीदवारी पर चर्चा हो रही है. इसी सिलसिले में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए बेरमो में चर्चा का बाजार गर्म है. चर्चा इस बात की है कि देवर और भाभी दोनों धनबाद सीट से टिकट पाने के लिए जुगत में है.
अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.