Monday, May 6 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस की PC, कहा- हमारे न्याय पत्र में हर उस समस्या का निदान है जो BJP ने पैदा की है

घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस की PC, कहा- हमारे न्याय पत्र में हर उस समस्या का निदान है जो BJP ने पैदा की है
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः घोषणा पत्र को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीतों दिनों कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है आज मीडिया के माध्यम से अपनी बात लानी है. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों का घोषणा जारी होते ही पीएम बौखला गए हैं पीएम अनाप शनाप बयनाबाजी कर रहे हैं इस विषय पर पीएम अनर्गल भाषण दे रहे हैं जनता से बीजेपी नाकारी जा चुकी है अपनी उपलब्धि गिनवाने के लिए इनके पास कुछ है नहीं इसलिए कांग्रेस की बात कर रहे है. इनसे कुछ पूछा जाए तो ये उल्टा बयान देते है. 

 

इलेक्ट्रोल बांड ने इनको परेशान कर दिया है. जनता को ये गुमराह नहीं कर सकते हैं बीजेपी का आंतरिक सर्व इनको हैरान परेशान कर रहा है इसलिए इनके टारगेट में कांग्रेस है राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी चिंतित है राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में मिले सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल करवाया है. हमने आम लोगों का दुख दूर करने वाला घोषणा पत्र लाया है. 

 


 

देश चुनाव के मुहाने पर है तीन दिनों के बाद सरहुल ईद है फिर रामनवमी है हमे आशंका है इसका दुरुपयोग बीजेपी न करें. आने वाला एक सप्ताह धार्मिक उल्लास का है. हमारी गुजारिश है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. हमारे न्याय पत्र में हर उस समस्या का निदान है जो समस्या बीजेपी ने पैदा की है. हमने घोषणा पत्र में पांच स्तंभ बनाए है युवा किसान, नारी श्रमिक और हिस्सेदारी की बात हमारे घोषणा पत्र में की है. हम जातिगत जनगणना के पक्षधर है. इसका आधार भी है क्योंरि जिनको जो मिलना था वो नहीं मिला. हम आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाएंगे. हमारे घोषणा पत्र में सरना धर्म कोड भी है. हम आदिवासियों की गिनती चाहते है. इनके लिए कॉलम में जगह हो जिससे जनगणना हो सकें आदिवासियों की. हमने राज्य के विधानसभा से ये प्रस्ताव पारित किया था. संसद में इसको लेकर बीजेपी के सांसदों ने कभी बात नहीं की. 

 

'सड़कों पर चलकर लोगों से मिले सुझाव के अनुसार राहुल ने इसे तराशा'

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने प्रेस संबोधित करते हुए कहा कि आपके बीच प्रदेश अध्यक्ष ने सारी बाते कही हैं हमारा घोषणा पत्र जनता की आवाज है ये कोई ऐसी कमरे में तैयार किया हुआ पत्र नहीं है सड़कों पर चलकर लोगों से मिले सुझाव के अनुसार राहुल गांधी ने इसे तराशा है. इसमें जल-जंगल-जमीन के हक की बात है. इसमें जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागेदारी की बात है. वन अधिकार अधिनियम को लागू करने की बात है. 

 

हम जब ये बात करते है तो बीजेपी को दर्द होता है. हम श्रमिक न्याय की बात करते है इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो श्रमिकों को चार सौ प्रतिदिन देंगे. हम श्रमिकों का पलायन रोकेंगे. हम इनके हेल्थ बीमा के लिए आगे बढ़ रहे हैं युवाओं को रोजगार देना लक्ष्य है. हमारे घोषणा पत्र पर पीएम मोदी गलत बात कह रहे है ये दिखा रहा है कि वे डरे हुए है. हमारे गठबंधन की सरकार आई तो खाली पड़े 30 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे. 25 साल तक के युवाओं को एक लाख हर साल मिलेंगे. सरकार में आते ही किसानों के लिए इंडिया गठबंधन काम करेगा. महिलाओं को हम सुरक्षा देंगे हमने इसकी गारेंटी दी है हमारे घोषणा पत्र के बाद बीजेपी को डर सता रहा है. 
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.