Friday, May 17 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


तपती धूप में खुद को तपा रहें हैं BJP सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल

बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड के 8 पंचायतों के 28 गांवों में चलाया तूफानी जनसंपर्क, मांगा समर्थन
तपती धूप में खुद को तपा रहें हैं BJP सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: लगातर मौसम में बढ़ती तपिश के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में  चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. प्रचंड गर्मी और तपती धूप के बीच हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने खुद को तपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है. प्रतिदिन एक भाजपा मंडल यानी करीब एक प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन पंचायत के दर्जनों गांवों तुफानी दौरा कर रहें है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 8 पंचायतों के 28 गांवों में पहुंचकर तुफानी जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम चलाया और भाजपा के पक्ष में आगामी 20 मई को कमल निशान पर वोट करने का आग्रह किया. भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने दौरे का शुरूआत सुबह निर्धारित समय पर ग्राम पंचायत सूरजपुरा से और समापन बंदरबेला पंचायत स्थित ग्राम अडार से किया. प्रखंड क्षेत्र के सुरजपुरा, सूजी, तिलीर, करमा, बिहारी, बुंडू, सोनपुरा, महकोल, चंपाडीह, रोमी, लाटी, पदमा बाज़ार, सरैया चट्टी, सिमर, कुरहा, नचनवे, भंडरा, पिंडारकोन, करर, गोतिया, बरदेवा, केवला, गरवा, बंदरबेला, दोनई, मंगरमुंह और अडार गांव में  लोगों से मिलकर सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने आशीर्वाद मांगा. प्रचंड धूप और गर्मी के वाबजूद क्षेत्र के लोगों ने सैलाब में एक जुटकर गाजे- बाजे और ढोल-तासे के साथ फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और अंग- वस्त्र ओढ़ाकर गर्मजोशी से उत्साहित होकर स्वागत किया और पूर्ण समर्थन के साथ हजारीबाग से सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का भरोसा जताया. 

 

याद रखें दादी- चाची यही छाप है, कमल फूल छाप है

याद रखें दादी- चाची आने वाले 20 मई 2024 को इसी कमल निशान पर बटन दबाकर फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं और मुझे अपना सांसद चुनें. उक्त बातें चिलचिलाती धूप के बीच अपने तुफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान बुजुर्ग महिला मतदाताओं से मिलकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत पदमा प्रखंड के रोमी पंचायत के महकोल गांव में उन्हें भाजपा और अपने पक्ष में जागरूक करते हुए कही. इस दौरान महिलाओं ने सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के गले के पट्टे में लगे कमल फूल को गौर से देखा और पूर्ण समर्थन का भरोसा भी जताया. 

 

राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर दें भाजपा को वोट: मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांव के तूफानी दौरे के क्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर भाजपा को वोट करे. मनीष जायसवाल कांग्रेस के 62 साल के शासनकाल की तुलना में भाजपा सरकार के करीब 15 साल के शासनकाल को भारी बताते हुए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उसके लाभ को विस्तार से लोगों को बताते हुए कहा की मोदी सरकार में न सिर्फ देश आगे बढ़ा बल्कि देश के गरीब तबके के लोगों का भी विकास और उत्थान हुआ. मनीष जायसवाल ने कहा की पदमा प्रखंड क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है और सिंचाई की समस्या इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो भविष्य में आपके इस समस्या के समाधान के दिशा में सकारात्मक पहल करूंगा. 

 

नेता नहीं हजारीबाग के बेटा हैं मनीष जायसवाल, इन्हें चुनें अपना सांसद, होगा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास : मनोज यादव

पदमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के जनसंपर्क अभियान के दौरान हजारीबाग के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के साथ उनके समर्थन में चल रहे बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह बरही विधानसभा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मनीष जायसवाल नेता नहीं हजारीबाग के बेटा और भाई बनकर जनसेवा और विकास के कार्यों में हमेशा जुटे रहते है. उन्होंने कहा की चुनाव में ऐसे राजनीतिक दल और उनके नेता भी घूम रहे हैं, जिन्होंने हमारे आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अस्तित्व को भी नकारते हुए अयोध्या के राम मंदिर का निमंत्रण तक स्वीकार नहीं किया और अब सत्ता की चाह में जनता को बरगलाने आएंगे. लेकिन ऐसे वोट कटवा दल और नेताओं से सावधानी बरतें और अपना बहुमूल्य वोट कमल फूल छाप पर देकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम और मनीष जायसवाल को अपना सांसद चुनें ताकि देश के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हो सके. 

 

मौके पर ये गणमान्य लोग लोग रहें मौजूद

मौके पर विशेषरूप से पूर्व विधायक सह बरही विधानसभा के लोकसभा संयोजक मनोज कुमार यादव ,पदमा प्रमुख वीणा मेहता ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही विधानसभा क्षेत्र के सह- संयोजक अर्जुन साव, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय मेहता, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता, अवध यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, रितेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पाण्डेय भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष पदमा निशांत सिंह, महामंत्री मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष परमानंद कुमार राणा, प्रमुख प्रतिनिधि कार्तिक मेहता, प्रकाश ठाकुर, भाजपा महामंत्री रामानंद गिरी, युवा मोर्चा मंत्री सुरेंद्र मेहता, अमलेश ओझा, भाजपा मंडल महामंत्री बुधन साव, कालीचरण मेहता, दशरथ मेहता, कमांडो मेहता, मनोज पांडेय, मनोज मेहता, रामस्वरूप मेहता, रूपलाल मेहता, अरविंद मेहता, भुनेश्वर मेहता, राजेंद्र मेहता, रवि पांडेय, प्रेम मेहता, राजेश मेहता, राम लखन मेहता, बद्री मेहता, आशीष वर्मा, राजेंद्र मेहता, अभिजीत मेहता, विनय मेहता, रामू मेहता, उमेश मेहता, शैलेंद्र मेहता, विकास मेहता, रेखा जायसवाल वार्ड सदस्य माधुरी देवी, मीना देवी, गौरी शंकर सिंह, पंकज सिंह, उमेश सिंह, भरत पांडेय, अलका देवी, अशोक केसरी, लंकेश मेहता, ननकू मेहता, अर्जुन शर्मा, अशोक मेहता, उमेश यादव, शिशुपाल राणा, सुरेंद्र नारायण सिंह, मुनेश्वर सिंह, बलजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, सुरेंद्र कुमार, राघव यादव, भूपेंद्र यादव, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें. 

 
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.