Monday, Apr 29 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


बॉलीवुड की 'क्वीन' और रामायण के राम को BJP ने दिया टिकट, राहुल के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष को मिला टिकट

बॉलीवुड की 'क्वीन' और रामायण के राम को BJP ने दिया टिकट, राहुल के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष को मिला टिकट
न्यूज़11भारत

रांची/डेस्क 

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रख दिया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र, जो कांग्रेस का गढ़ रहा है. मंडी से कंगना को टिकट मिला है. हम आपको बता दे कि मंडी लोकसभा क्षेत्र कंगना का बर्थ प्लेस है. कंगना मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के भांबला में रहती हैं. वह पिछले कुछ सालों से मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन कर रही हैं. उन्हें बीजेपी की ओर से लोकसभ टिकट मिलने पर खुशी हुई.

 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया "बीजेपी हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त करती हूं,". पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भारत और पार्टी भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा बिना शर्त के समर्थन करती रही हूं. आज बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. मैं इस प्यार और विश्वास को जताते हुए बीजेपी हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त और धन्यवाद करती हूं. कंगना ने आगे कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. मैं एक कर्मठ कार्यकर्ता और भरोसेमंद लोक सेवक बनने का प्रयास करूंगी"

 

मेरठ से चुनाव लड़ेंगे रामायण के राम 

कंगना के अलावा लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भी मेरठ से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, नवीन जिंदल को पार्टी ने कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है. डेंपो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेंपो को दक्षिण गोवा से मैदान में उतारा गया है. पल्लवी गोवा के इतिहास में भाजपा की टिकट पाने वाली पहली महिला प्रत्याशी हैं.

 

राहुल के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष को मिला टिकट

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्र को राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से मैदान में उतारा गया है , पार्टी ने दो केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी कुमार चौबे और वीके सिंह समेत 37 सांसदों को टिक नही दिया गया. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीसी) की शनिवार रात को हुई बैठक में इन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित समिति के अन्य सदस्यों ने शिरकत की थी.
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:56 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी झारखंड आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 या 5 मई को वे झारखंड आ सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के बीच जमानत नहीं मिली तो..वोट नहीं दे सकेंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:42 AM

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग बीते 26 अप्रैल को हो चुकी है अब 5 चरणों का मतदान होना बाकी है. चौथे चरण के मतदान के साथ 13 मई से झारखंड में 14 सीटों के लिए वोटिंग होगी. राज्य में चार चरणों में चुनाव होंगे. लेकिन इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहित राज्य के कई जेलों में बंद कैदी और विचाराधीन बंदी अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:36 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन है वे झारखंड सहित ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:13 AM

रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों के नाम की लिस्ट, देखें पूरी सूची
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 11:57 AM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी..