Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई

पीएमएवाई के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतने और कार्य पद्धति में बदलाव लाने की सलाह
मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
न्यूज11 भारत

रांची: राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो. सचिव ने नगर विकास एवं आवास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी के सभागार में 7 जून को आयोजित की गयी. सचिव ने निकायों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 10 दिनों में नालों की सफाई  हर हाल में करा दी जाए. उन्होंने कहा की नालों का कचरा बरसात में सड़क पर नहीं फैलने पाए.

 

चौबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा की कार्य पद्धति में बदलाव लायी जाए. टीम गठित कर लाभुकों से आवेदन लिये जाए. इसके लिए बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाए. रांची में आवासों की कमी नहीं होने दी जाएगी. लगभग 10000 लोगों के लिए आवास बनाया जाएगा. 50 प्रतिशत से कम आवास बनवाने वाले निकायों को काम में तेजी लाने का निर्दश दिया.



 

सचिव ने 15वें वित्त आयोग के तहत शहरों में बनने वाले तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा की इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.अमृत योजना के तहत सचिव ने निर्देश दिया कि जहां  टेंडर निष्पादित हो गया है वहां कार्यादेश दे दिया जाए, लेकिन काम मानसून के बाद शुरू कराया जाए. इसके आलावा सचिव ने जुडको के अधिकारियों को पेय जलापूर्ति योजनाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. कांटाटोली फ्लाईओवर के काम को जल्द पूरा कराने के लिए कहा. 

 

सुडको निदेशक अमित कुमार ने राज्य में चल रही नगर विकास की योजनाओ को गुणवत्ता पूर्वक काम कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की मुख्यालय नगर निकायों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. अमृत योजना का काम शिफ्ट वाईज कराई जाए. बैठक में राज्य सरकार की ओर से विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन, जुडको के परियोजना निदेशक प्रशासन अरविन्द मिश्र, डीएमए सहायक निदेशक, परियोजना निदेशक पेयजलापूर्ति रणवीर सिंह, सभी नगर निगम के नगर आयुक्त तथा निकायों के कार्यपालक और विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.