Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
  • सिमडेगा के सिकरिया टांड़ में पति ने पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क जलाया
स्वास्थ्य


बैठकर सोने वाले हो जाएं सावधान ! वरना..

बैठकर सोने वाले हो जाएं सावधान ! वरना..

रांची: सोना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि, नींद के दौरान आपका शरीर व मसल्स खुद को रिपेयर करती हैं और थकावट से राहत भी मिलती है. लेकिन, सोने का तरीका सभी का अलग-अलग होता है. कुछ लोग पेट के बल सोते हैं, तो कुछ लोग कमर के बल सोना पसंद करते हैं. ऐसे ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बैठे-बैठे सो जाते हैं. शायद आपको पता नहीं होगा कि बैठकर सोने के कुछ फायदे भी हैं और नुकसान भी. वहीं, बैठकर सोना मौत का कारण भी बन सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.


इस तरह हो सकती है मौत 


बैठकर सोना सीधे तौर पर आपकी जान का दुश्मन नहीं बनता. लेकिन सोते हुए आप इस बात को ट्रैक नहीं कर सकते हैं कि आप कितनी देर सोए और अगर आप ज्यादातर बैठकर सो जाते हैं, तो आपके लिए खतरा हो सकता है. क्योंकि, लंबे समय तक बैठना या बहुत ज्यादा बैठे रहना डीप वीन थ्रोंबोसिस (deep vein thrombosis) का कारण बन सकता है. वेबएमडी के मुताबिक, इस बीमारी में ज्यादा बैठने से खासतौर से पैरों की रक्त धमनियों में थक्के जम जाते हैं. जब इन थक्कों का कोई कण टूटकर दिल या दिमाग की नसों तक पहुंच जाता है, तो दिल व दिमाग तक पहुंचने वाला खून बाधित हो जाता है. जिससे मौत भी हो सकती है.

ये हैं नुकसान 

लंबे समय तक बैठे रहने पर आपकी पीठ की मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है. जो कि कमर और पीठ में दर्द का कारण बन सकता है.

बैठे रहने से घुटनों पर अधिक प्रेशर पड़ता है और उनकी मॉबिलिटी (मुड़ने की क्षमता) कम होती है. जिससे आपको घुटनों में दर्द या चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है.ज्यादा देर तक बैठने से शरीर में रक्त प्रवाह पर असर पड़ सकता है. इसके कारण रक्त प्रवाह बाधित हो सकता है.

ये हैं फायदे 

स्लीप एपनिया में लेटकर सोने में सांस लेने में तकलीफ होती है. जिस कारण गहरी व पूरी नींद प्राप्त करने में कठिनाई होती है. मगर आप बैठकर सोते हैं, तो आपको स्लीप एपनिया के लक्षणों से आराम मिल सकता है.गर्भवती महिलाओं को बैठने, लेटने आदि में आरामयदाक स्थिति की खोज होती है. इसलिए, अगर उन्हें बैठकर सोने में आराम मिलता है, तो वह इस मुद्रा का उपयोग कर सकती हैं.लेटने पर एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है. जिसमें सीने में जलन का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन बैठकर सोने में यह दिक्कत नहीं आती.

 

नोट: यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

 


 

अधिक खबरें
संजीवनी से कम नहीं है
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 8:35 AM

आयुर्वेद में स्थान रखने वाला 'बहेड़ा' एक औशोधीय पौधा है. बहेड़ा में कई महत्वपूर्ण गुण पाए जाते है. बहेड़ा हमारे शारीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसके साथ ही खांसी-जुकाम के साथ थकान और तनाव को भी बहुत कम करता है.

गर्मियों में बियर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक ?
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 2:43 AM

गर्मियों के मौसम में बियर पीना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? बियर अगर हम रोज की डाइट में शामिल करें तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में अगर हम ठंडी बियर पिएं तो यह हमारे सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है

बिना दवाई से भी मिल सकता है स्ट्रेस से छुटकारा, बहुत आसान है इसका समाधान
अप्रैल 22, 2024 | 22 Apr 2024 | 2:41 AM

"स्ट्रेस" एक ऐसा शब्द है, जिससे हम सभी परिचित है. दरअसल हर नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज-कल स्ट्रेस महसूस होती है. लोग अपनी परेशानियों को आसानी से कह नहीं पातें है.

Summer Diet: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोज खाएं ये 4 फाइबर फूड, कंट्रोल में रहेगा वजन
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 8:58 AM

अप्रैल का महिना शुरू हो गया है. गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू भी कर दिया है. इस गर्मी में अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भोजन का सेवन करना बहुत जरूरी होता है. बता दें कि पेट को स्वस्थ रखने में फाइबर अहम भूमिका निभाता है.जैसे की फाइबर हमारे पेटकी समस्या को दूर रखता है. वहीं ये पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखता है. वहीं फाइबर का सेवन करके हम अपने वजन पर भी काबू पा सकते है. आप फाइबर के सेवन के लिए ड्राई फ्रूट्स, साबुत अनाज, बीन्स और कई तरह की फल और सब्जियों का से

मानव शरीर के वो तीन अंग जो कभी नहीं होते विकसित, जन्म से मृत्यु तक एक समान रहते है
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:57 PM

मनुष्य के जन्म और मृत्यु तक शरीर में कई परिवर्तन होते है. हाथ-पैर, बाल और शरीर का आकार तक सभी विकसित होते है.