न्यूज 11 भारत
रांची : नगड़ी इलाके में ऑटो चालक ने एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया. ऑटो चालक जब घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाया तो युवती को चलती ऑटो से नीचे फेंक दिया. युवती को गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. युवती अभी बेहोशी की हालत में है.
पुलिस का कहना है कि युवती ऑटो में सवार होकर जगन्नाथपुर जाने के लिए बैठी थी. ऑटो चालक ने युवती को बैठा लिया और जगन्नाथपुर जाने की जगह उसे रिंग रोड की तरफ ले जाने लगा. युवती ने इसका विरोध किया और ऑटो में शोर मचाने लगी. ऑटो चालक ने कुछ देर तक युवती को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन युवती के द्वारा ज्यादा शोर मचाने पर चालक वह घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाया और उसे चलती ऑटो से नीचे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें, इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में दर्दनाक हादसा, 3 की मौत
रिंग रोड पर मौजूद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में भी युवती का बयान नहीं लिया जा सका है. पुलिस ऑटो चालक को खोजने में जुट गई है. युवती का बयान लेने के बाद इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी और पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.