Monday, May 6 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ऊर्जा सचिव ने एरिया बोर्ड के जीएम को कम पावर कट करने का दिया निर्देश

ऊर्जा सचिव ने एरिया बोर्ड के जीएम को कम पावर कट करने का दिया निर्देश
न्यूज 11 भारत

रांचीः राज्य के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने राज्य में हो रहे पावर कट की समस्या को लेकर न्यूनतम बिजली कटौती करने का निर्देश दिया है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने शुक्रवार से ही सभी अधिकारियों को बिजली कटौती को कम करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि बिजली वितरण निगम समेत ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड और अन्य के पदाधिकारी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडी) में मौजूद रह कर पावर कट की मानिटरिंग करें. उन्होंने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका, पलामू समेत अन्य जगहों के एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को वीडियो कांफरेंसिंग के जरिये बिजली संकट के दौरान विद्युतापूर्ति को बेहतर करने का निर्देश दिया. 

 


 

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीण इलाकों के फीडर से औद्योगिक फीडरों को बिजली की आपूर्ति नहीं की जाये. उन्होंने राज्य भर के एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया. गरमी के दिनों में पावर कट की समस्या कम से कम हो, इसको लेकर सभी अधिकारियों को विशेष एटेंशन देने की बातें कही गयीं. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से राज्य भर में बिजली की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. राज्य की राजधानी रांची समेत अन्य इलाकों में पावर कट की समस्या से लोग परेशान हैं. लोग दिन की बजाय रात में हो रही बिजली कटौती को लेकर गरमी में बेहाल हैं. इसके मद्देनजर ऊर्जा सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बिजली की आपूर्ति सामान्य करने का निर्देश दिया है.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.