Monday, May 20 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


गावां में पेयजलापूर्ति बाधित रहने के खिलाफ फूटा गुस्सा,पीएचईडी कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गावां में पेयजलापूर्ति बाधित रहने के खिलाफ फूटा गुस्सा,पीएचईडी कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत,

गावां/डेस्क:-गावां प्रखण्ड के गावां में लगाये गए पानी टंकी से पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है. लगातार जलापूर्ति बाधित रहने के खिलाफ मंगलवार की सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के सामने पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सदस्य पवन कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण व पूजा विश्वकर्मा शामिल थे. बता दें कि मंगलवार की सुबह 7:30 बजे ग्रामीण अपने हाथ में बाल्टी, डिब्बा आदि लेकर कार्यालय पहुँचे व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित पवन कुमार चौधरी ने कहा कि पूरा क्षेत्र घोर पेयजल संकट से जूझ रहा है. नदी तालाब व कुंआ सुख चुके है. वहीं अधिकांश चापानल भी खराब पड़ा है. गावां में लगाये गए पानी टँकी से इस प्रचंड गर्मी में नियमित जलापूर्ति नही होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. इस दिशा में यदि वरीय अधिकारी दो दिनों के अंदर पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से चालू नही किया तो सारे ग्रामीण कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे. वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने बताया कि पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति बन्द पड़ा है और विभाग बेखबर है जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति बन्द है जिससे पानी के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ रहा है. कहने को तो एक दो दिन के अंतराल में नल खुलता है परंतु 1 बाल्टी पानी भी नहीं आता है. ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति निष्क्रिय गावां में पेयजलापूर्ति के संचालन का जिम्मा जिस ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को की जानी चाहिए वो पूरी तरह निष्क्रिय हो गई है. यही कारण है कि यहां जलापूर्ति ढंग से नहीं हो रही है. बता दें कि वर्ष 2007 में गावां पंचायत में लगाये गए पानी टंकी से गावां के अलावा पटना, माल्डा, नगवां व अमतरो पंचायत में पानी सप्लाई की जाती थी. शुरुआत में तो विभाग ने इसका संचालन किया. 5 साल बाद इसका जिम्मा स्थानीय समिति को सौंप दी गई. इस समिति में सभी 5 पंचायत के मुखिया शामिल हैं जिनमें गावां मुखिया अध्यक्ष के रूप में काबिज है. जलापूर्ति का जिम्मा इसी कमिटी को मिली है लेकिन समिति खुद से संचालन न कर के एक पीएचईडी के ठेकेदार दिलीप यादव को जिम्मा दे दिया है जो अक्सर गिरिडीह में रहता है. और पानी सप्लाई के लिए एक व्यक्ति मंटू सिंह व दूसरा 70 साल के बुजुर्ग भारत भूषण प्रसाद नामक व्यक्ति को रखे हुए है. यही कारण है कि गावां में जलापूर्ति प्रायः बाधित रहती है. इधर विभाग के जेई जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मोटर, स्टेबलाइजर आदि काफी जर्जर हो गया है. नए उपकरण के लिए विभाग की ओर से आवेदन भेजा गया है. जैसे ही नया मोटर आदि खरीदने के लिए राशि प्राप्त होगी पुनः जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगी. कहा कि तत्काल वे गावां आकर उसे किसी तरह चालू करवाते है. कहा कि समिति को संचालन करना चाहिए था लेकिन समिति की ओर से एक व्यक्ति को दे दिया गया है विभाग केवल तकनीकी सहयोग के लिए है बावजुद प्रयास कर रहे हैं उसे चालू करवाने का. मौके पर टिंकू सिंह, गुलशन कुमार, मुकेश राम, नटवर विश्वकर्मा, सतीश रंजन, मोनू साहा, प्रदीप बरनवाल, पिंटू शर्मा व मुन्ना बरनवाल समेत कई ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे.
अधिक खबरें
अवैध माइका खदान में चाल धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, एक की स्थिति गंभीर
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:40 PM

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के परसौनी इलाके में धड़ल्ले से अभ्रख (माइका) की अवैध खदान चल रही है. शुक्रवार को माइका के अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिलाओं की पहचान बिहार के गोविन्दपुर निवासी फुलवा देवी व गावां थाना क्षेत्र की निवासी टुनी देवी के रूप में हुई है.

गांडेय विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने बाइक रैली कर झोकीं ताकत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:46 AM

गांडेय उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने शुक्रवार को पैदल एवं बाइक रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा के नेतृत्व में निकली बाइक रैली धोबिया मोड़ से महुदा मोड़, गांडेय बाजार होते हुए लोहारी, महेशमुंडा तक पहुची.

दासडीह मुखिया आवास के सामने से झामुमो प्रचार चार पहिया वाहन की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:02 PM

गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के लोहारी गांव स्थित पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी के आवास से गुरुवार की रात को झामुमो की चारपहिया प्रचार वाहन (जेएच10सीपी2932) की चोरी हो गई. वाहन के मालिक प्रदीप पंडित के लिखित आवेदन के आधार गांडेय पुलिस ने कांड संख्या 47/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन की खोजबीन शुरू की है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 7:54 PM

डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी शहजाद परवेज ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव के नियमित अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रांची के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग किया है.

पुलिस ऑब्जर्वर ने चेक पोस्टो का किया निरिक्षण
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 7:25 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर डुमरी के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए चेक पोस्टों का पुलिस ऑब्जर्वर गिरिडीह लोकसभा मोहित चावला ने निमियाघाट डुमरी पीरटांड़ नावाडीह चेक पोस्टों का निरीक्षण किया है.