Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:37 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मिल रहा 1.70 लाख से 2.20 लाख का पैकेज

छह माह के प्रशिक्षण के बाद रोजगार पा रहे हैं युवा
प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मिल रहा 1.70 लाख से 2.20 लाख का पैकेज
न्यूज11 भारत




रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरन की पहल के बाद प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिये राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने की योजना से युवा आच्छादित होने लगे हैं. इंटरमीडिएट के बाद उत्पन्न होने वाली उहापोह की स्थिति को काफी हद तक कम करने में सरकार का यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है. प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्य के 220 युवा सरकार के रोजगारवर्धक कार्यक्रम से जुड़ कर आईटी सेक्टर में अपने सपने को उड़ान दे रहे हैं. वहीं शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022 के लिए युवाओं का चयन प्रक्रिया जारी है. 

 

12वीं के बाद मिल रहा अवसर

 

सरकार के कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम में चयन के लिए 12वीं साइंस संकाय में मैथ्स एवं कॉमर्स संकाय में बिजनेस मैथ्स में 60 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है. एचसीएल द्वारा चयनित होने के उपरांत छह माह तक वर्चुवल माध्यम से प्रशिक्षण देने के बाद छह माह का इंटर्नशिप एचसीएल के सेंटर में कराने का प्रावधान है. इंटर्नशिप के दौरान ही स्टूडेंटस को प्रतिमाह 10 हजार रुपये का भुगतान एचसीएल द्वारा किया जाता है. इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद एचसीएल द्वारा ही स्टूडेंटस को नियोजित करने की सरकार के साथ सहमति बनी है. नियोजन के साथ एचसीएल के सहयोग से स्टूडेंटस उच्च शिक्षा बिट्स पिलानी, एमिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं. 2022 में प्लस टू में पढ़ाई करने वाले मैथ्स, बिजनेस मैथ्स, अप्लाइड मैथ्स के छात्र/छात्राएं औपबंधिक तौर पर योग्य हैं.

 

इस वर्ष राज्य के 1200 छात्र/छात्राओं के चयन की योजना है. इच्छुक छात्र-छात्राएं निम्न लिंक पर अपना पूर्व से निबंधन कर सकते हैं।registrations.hcltechbee.com पर निबंधन के उपरांत मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग और निबंध राइटिंग में ऑनलाइन टेस्ट के बाद सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका चयन होगा. इच्छुक छात्र-छात्राओं को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के निम्न पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य है. https://rojgar.jharkhand.gov.in/register छात्र-छात्राएं निम्न हेल्पलाइन नंबर 08069000510 पर कॉल कर सकते हैं.

 

चयन के बाद तकनीकी स्किल से अवगत होंगे अभ्यर्थी 

 

सफल अभ्यर्थी का क्लासरूम प्रशिक्षण पहले छह माह ऑनलाइन होगा। अभ्यर्थी कम्युनिकेशन और तकनीकी स्किल से अवगत होंगे. इस प्रशिक्षण के दौरान कंपनी डाटा कॉस्ट के रूप में मासिक 650 रुपए अभ्यर्थी को देती है. प्रथम 6 माह प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को अगले 6 महीने इंटर्नशिप करने हेतु एचसीएल के किसी भी कार्यालय में जाना होता है. वहां अभ्यर्थी लाइव प्रोजेक्ट पर काम करते हैं. इस दौरान एचसीएल छात्रों को मासिक 10 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करती हैं, ताकि हर आयवर्ग के बच्चे इस कार्यक्रम का लाभ ले सकें. एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी एचसीएल के कर्मी बन जाते हैं, जो कंपनी के पेरोल पर होते हैं. प्रथम वर्ष का पैकेज 1.70 लाख से  2.20 लाख रुपए के बीच होता है. इसके उपरांत प्रतिवर्ष कर्मी के कार्यप्रदर्शन के आधार पर सैलरी बढ़ती है.
अधिक खबरें
ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:52 PM

राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.