झारखंडPosted at: जनवरी 14, 2023 भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए संबद्ध संस्थानों, सदस्यों को दी जाएगी टिकट
जेएससीए ने तय की टिकटों की दर

न्यूज़11 भारत,
रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए संबद्ध संस्थानों, सदस्यों को टिकटों की बक्री 22 और 23 जनवरी को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम और जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रांची में करने का निर्णय लिया है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा. इसके लिए टिकटों की बक्री 22 औऱ् 23 जनवरी को की जायेगी. जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने इसको लेकर टिकटों की दर भी जारी की है. अमिताभ चौधरी पवैलियन की टिकटों की दर 45 सौ रुपये से लेकर 10 हजार तक तय की गयी है. इसमें प्रीमियम टेरेस, प्रेसीडेंट इनक्लोजर, हास्पिटिलिटी बाक्स, कारपोरेट बाक्स और कारपोरेट लाउंज से मैच का लूत्फ उठाया जा सकता है. इसी तरह साउथ पवैलियन में एमएस धौनी पवैलियन के लिए छह हजार रुपये की दर तय की गयी है. विंग ए की टिकटों की दर 1000 रुपये और 13 सौ रुपये है. विंग बी में 14 सौ और 1800 रुपये, विंग सी में एक हजार और 13 सौ रुपये और विंग डी लिए 1700 और 16 सौ रुपये की टिकट दर निर्धारित की गयी है. जेएससीए के सदस्यों के माध्यम से टिकटों की बक्री की जायेगी. इसके लिए जेएससीए के सदस्यों को फोटोआइडी कार्ड उपलब्ध कराना होगा. कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टिकट दिये जायेंगे.सदस्यों को कंप्लीमेंटरी टिकट दी जायेगी. रांची में एमएस धौनी पवैलियन में 23 जनवरी को कंप्लीमेंटरी टिकट दी जायेगी. लाइफ मेंबर को 1000 रुपये से 55 सौ रुपये तक की अधिकतम पांच टिकटें दी जायेंगे. जेएससीए के संबद्ध जिलों को एक हजार रुपये का 50 और 14 सौ रुपये वाला 50 टिकट दिया जायेगा. एफ्लीएटेड स्कूल, क्लब और संस्थाओं को 25 टिकट दी जायेगी. इसके लिए जेएससीए के नाम पर डीमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा.