Wednesday, May 15 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
 logo img
  • गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
  • असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा आज हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा
  • जंगल के एक पेड़ से झूलता हुआ मिला युवक और युवती का सड़ा-गला शव
झारखंड


जमशेदपुर कोर्ट में बने पार्क में ई कोर्ट का कंटेनर रखने पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, हड़ताल का ऐलान

जमशेदपुर कोर्ट में बने पार्क में ई कोर्ट का कंटेनर रखने पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, हड़ताल का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया. गुरुवार को अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने देखा की बार बिल्डिंग के सामने पार्क में ई कोर्ट का कंटेनर रख दिया गया है. यहां ई कोर्ट का सर्वर रूम इस कंटेनर में बनाया गया है. कंटेनर को देखते ही अधिवक्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. अधिवक्ता एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा शुरू हो गया. अधिवक्ताओं ने ऐलान किया है कि वह पार्क में ई कोर्ट रूम बनाने का विरोध कर रहे हैं. अधिवक्ताओं ने इसके विरोध में गुरुवार को हड़ताल का ऐलान किया है. अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हो गए हैं. मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. अधिवक्ताओं की मांग है कि पार्क से ई कोर्ट का कंटेनर हटाया जाए और पार्क को पहले की तरह बनाया जाए. 

 

पखवाड़े भर पहले तोड़ दिया गया था विधायक निधि से बना पार्क 

वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले इस पार्क को तोड़ दिया गया था. तब भी अधिवक्ताओं ने विरोध जताया था. अधिवक्ता जिला जज से मिले थे. जिला जज ने आश्वासन दिया था कि पार्क को ठीक कर दिया जाएगा. पार्क के जिस एरिया को तोड़ा गया है उसको जीर्णोद्धार कराया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यहां कंटेनर रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह पार्क जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की निधि से बनाया गया है. पार्क के निर्माण पर लगभग 15 लाख रुपए खर्च हुए थे. कोर्ट परिसर में कहीं पर भी आम लोगों के बैठने की जगह नहीं है. तारीख पर आए लोग इस पार्क में बैठकर आराम करते हैं. इसीलिए, अधिवक्ता यहां ई कोर्ट बनाने का विरोध कर रहे हैं.

 


 

कोर्ट में एक लिफ्ट है खराब, जन सुविधा का अभाव 

अधिवक्ताओं का कहना है कि कोर्ट में आम जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है. यहां दो लिफ्ट लगी हैं. दोनों खराब थीं. अधिवक्ताओं ने विरोध किया. अपनी बात रखी. तब जाकर एक लिफ्ट बनाई गई. एक लिफ्ट अभी भी खराब है. कोर्ट के किसी भी फ्लोर में बाथरूम नहीं है. आम लोगों के पेयजल की सुविधा नहीं है. अधिवक्ताओं की मांग है कि पार्क से ई कोर्ट का कंटेनर हटाया जाए और पार्क को पहले की तरह बना दिया जाए.
अधिक खबरें
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से News11 Bharat  की EXCLUSIVE बातचीत
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:46 AM

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को न्यूज़11 भारत के साथ खास बातचीत बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि देश के चौथे चरण का चुनाव हुआ और मैंने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोगों का बदलाव की तरफ मूड है. कल जो चुनाव हुए हैं उसमें चारों के चारों सीट हम जीत रहे हैं. पिछले 10 साल में एनडीए की सरकार ने भारत या भारतवासियों के हित में कोई काम नहीं किया है. एनडीए मुद्दा विहीन है. देश के युवा बेरोजगारी से परेशान है.

असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.