Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:13 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


News11 Bharat की खबर का असर, एक्टर सोनू सूद ने साइबर ठगों को दी सलाह

कहा- गरीब लोगों को ठगने से बेहतर है ईमानदारी की नौकरी ढूंढ लो, मदद मैं करूंगा, मंत्री चंपई सोरेन ने कही जांच की बात
News11 Bharat की खबर का असर, एक्टर सोनू सूद ने साइबर ठगों को दी सलाह
न्यूज11 भारत / अर्चना




रांचीः राजधानी में रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती एक मरीज गोपाल पांडे के बेटे नीरज पांडे से साइबर ठगों द्वारा बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फाउंडेशन का मैनेजर के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की ठगी मामले पर News11 Bharat में 29 नंवबर को चली एक बड़ी खबर का असर हुआ है. आपको बता दें, खबर चलने के बाद राज्य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरन और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की प्रतिक्रियाएं सामने आई है. जिसमें मंत्री चंपाई सोरन ने मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है वहीं एक्टर सोनू सूद ने साइबर ठगों को एक सलाह दी है. 

 


 

ईमानदारी की नौकरी ढूंढ लो, मदद मैं कर दूंगा- सोनू सूद

 

बता दें, 29 नवंबर को News11 Bharat ने इस खबर को प्रमुखता से दर्शकों के समक्ष पेश किया था. जिसमें साइबर ठगों ने सोनू सूद फाउंडेशन का मैनेजर के नाम पर रांची रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती एक मरीज गोपाल पांडे के बेटे नीरज पांडे से 50 हजार रुपए की ठगी की थी. खबर को News11 Bharat ने राज्य के मंत्रियों और एक्टर सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद राज्य के मंत्री और एक्टर का रिएक्शन सामने आया है. वहीं खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करते एक्टर सोनू सूद ने साइबर ठगों को सलाह दी है. सोनू सूद ने लिखा है कि 'गरीब लोगों को ठगने से बेहतर है ईमानदारी की नौकरी ढूंढ लो, मदद मैं कर दूंगा.' 



ऐसे ठगों के खिलाफ कठोरतम करें- मंत्री चंपई सोरेन

 

वहीं राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरन ने भी News11 Bharat की इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'इस मामले का संज्ञान लेकर, ऐसे ठगों के खिलाफ कठोरतम न्यायिक कार्यवाही सुनिश्चित करें.'




 

जानें क्या है पूरा मामला

 

आपको बता दें, साइबर ठग ने खुद को सोनू सूद फाउंडेशन का मैनेजर बताया था. आइए आपको बताते है. पूरा मामला कि साइबर ठग और मरीज गोपाल पांडे के बेटे नीरज पांडे के साथ कॉल पर क्या बातें हुई थी.. 

 

साइबर ठग ने कॉल पर कहा कि सोनू सूद फाउंडेशन का मैनेजर बोल रहा हूं. आपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है. पोस्ट से पता चला कि आपको पैसे की जरूरत है. फाउंडेशन से आपको क्या मदद चाहिए ? ठग के सवाल पर नीरज पांडे ने कहा कि पिता के इलाज में सब पैसा खत्म हो गया है. मुझे पैसे की जरूरत है. इसपर साइबर ठग ने पूछा कि कितने पैसे की जरूरत है? नीरज पांडे ने कहा कि तीन लाख रुपये का खर्च है. साथ ही नीरज ने उस व्यक्ति से एक लाख रुपये मदद करने की गुहार लगाई. इसपर साइबर ठग ने प्ले स्टोर पर सोनू सूद ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. जिसके बाद ठग ने नीरज को झांसे में लेकर फोन पे के 2 किस्तों में पैसे उड़ा लिए. पहली किस्त में करीब 19,999 और दूसरी किस्त में 29,899 यानी साइबर ठग ने कुल 49,898 उड़ा लिए.

 

मामले में बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज

 

हालांकि मामले में नीरज पांडे ने बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करवा ली है. दर्ज प्राथमिकी में नीरज पांडे ने पूरी घटना की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट से राशि ट्रांसफर हुई है. हालंकि 04 मार्च 2021 के सोनू सूद के ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से लोगों को आगाह किया गया था कि सोनू सूद फाउंडेशन किसी तरह का लोन नहीं देते है. और इस ट्वीट में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था. जिससे कॉल कर ठगी की जा रही थी. 

 

अधिक खबरें
संसद से वायनाड सांसद की सदस्यता रद्द, राहुल गांधी पर भारी पड़ी मोदी उपनाम पर टिप्पणी
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 3:34 PM

स वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 2:44 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था. अब बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के युवराज माने जाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता संसद से रद्द हो गयी है. अब राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

देश में H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 6:43 PM

देश के कई हिस्सों (राज्यों) में H3N2 वायरस ने पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिए है इस बीच अब कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंता में और अब केंद्र सरकार अलर्ट भी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई.

5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 5:11 AM

देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 138 लोगों पर FIR
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 1:07 AM

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है बता दें, करीब 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 36 लोगों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है