क्राइमPosted at: फरवरी 09, 2023 ACB ने रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और दलाल को किया गिरफ्तार
धनबाद में लाइसेंस रिन्यू कराने के एवज में 80 हजार रिश्वत मांगे थे

न्यूज 11 भारत,
रांची : झारखंड में रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है. हर सप्ताह कोई न कोई सरकारी कर्मी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. एसीबी ने गुरुवार को धनबाद में एक खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और दलाल रामपति तिवारी को जिला खाद्द सुरक्षा पदाधिकारी के कार्यालस से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों आरोपी रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपए ले रहे थे. दोनों आरोपियों ने लाइसेंस रिनुवल कराने के एवज में 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. रुपेश गुप्ता ने इसकी शिकायत एसीबी में दी थी.
आवेदक रुपेश गुप्ता गोमो बैता रोड में चनाचूर नमकीन बनाने का छोटी सी युनिट गुप्ता फूड प्रोडक्ट के नाम से चलाते है. जिसका एफएसएसएआई लाइसेंस रेनवल के लिये ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिसपर कोई कार्रवाई नही की गई. इस संबंध में आरोपी खाद् सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और दलाल रामपति तिवारी को लेकर जांच के लिये कारखाना आये. और लाइसेंस रिनुवल के नाम पर 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई. और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.