Saturday, Jun 3 2023 | Time 15:44 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • ओडिशा के बालासोर रेल हादसे से हिला पूरा देश, ममता ने कहा- यह राजनीति करने का समय नहीं
  • बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और IAS राजीव अरुण एक्का को न्यायिक आयोग की नोटिस, जाने वजह
  • जमीन घेराबंदी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, एक-दूसरे से जमकर की मारपीट
  • पीएम मोदी ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए आज जाएंगे बालासोर
  • मुठभेड़ में 6 लाख का ईनामी नक्सली लाजिम को पुलिस ने किया ढेर
  • विदेश के कई नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, BJP ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम
  • ओडिशा रेल हादसाः पीड़ित परिवारों को PM फंड से 2-2 लाख और रेलवे से 10-10 लाख दी जाएगी मुआवजा राशि
  • ओडिशा में एक के बाद एक-दूसरे से टकराईं 3 ट्रेनें, अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
NEWS11 स्पेशल


आजसू पार्टी की हुंकार, सरकार स्थानीय नीति को करे जल्द लागू

आजसू पार्टी की हुंकार, सरकार स्थानीय नीति को करे जल्द लागू
न्यूज़ 11, भारत

रांची. आजसू पार्टी  ने स्थानीय नीति को जल्द लागू करने की मांग राज्य सरकार से की है. इस मुद्दे पर आजसू सुप्रीमो सह विधायक सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार स्थानीयता के मुद्दे पर भ्रम न फैलाएं. राज्य सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति को जल्द लागू करें.पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि अगर जनभावना के अनुरूप स्थानीय नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं, तो सदन में कहे अनुसार उसे लागू करें. राज्य को भ्रम में रखने से उन्हें बचना चाहिए क्योंकि एक बार वे विधानसभा में कह चुके हैं कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू नहीं किया जा सकता. जबकि पांच सितंबर, 2022 को विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति लागू करेंगे और ओबीसी को आरक्षण भी देंगे. आजसू प्रमुख ने कहा कि चुनाव में भी झामुमो ने वादा किया था कि नये सिरे से स्थानीय नीति लागू करेंगे, लेकिन सरकार के तीन साल होने को हैं. इस मुद्दे पर उनका रुख और रवैया स्पष्ट नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि क्या झामुमो का वादा सिर्फ चुनावी वादा था.

 

विधायक सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर सदन में कोई बात कहें, तो उसकी गंभीरता भी दिखनी चाहिए. स्थानीय नीति के साथ सरकार नियोजन नीति भी लागू करे, लेकिन स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर सत्ता की अगुवाई करने वाले झामुमो पर लोगों का विश्वास नहीं ठहरता. तब झामुमो के अतीत पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. अगर झामुमो चाहता, तो 1993 में झारखंड अलग राज्य बन जाता, लेकिन उसने सौदे की राजनीति चुनी.

 

उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति लागू करने में 1932 का खतियान केंद्र में रहना चाहिए, जबकि अंतिम सर्वे को इसका आधार बनाना होगा. आजसू पार्टी इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाती रही है और मौजूदा परिस्थितियों में सरकार पर दबाव बनाये रखने के लिए हम तत्पर हैं. 23 सितंबर को बिनोद बिहारी की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता राजधानी रांची पहुंचेंगे. रांची में पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे. साथ ही राज्यपाल को एक स्मार पत्र सौपेंगे, ताकि सरकार को कम से कम याद रहे कि खतियान आधारित स्थानीय नीति इस राज्य की जरूरत और भावना से जुड़ा है. लिहाजा आजसू पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.

 

आजसू प्रमुख ने कहा कि राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के लिए हम लगातार मुखर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कोई पहल नहीं की है. जातीय जनगणना के आधार पर ही राज्य में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण तय होना चाहिए. जातीय जनगणना होने से राज्य की बड़ी आबादी की सामाजिक और आर्थिक हैसियत का भी पता चलेगा. जातीय जनगणना नहीं होने से पंचायत चुनाव में ओबीसी के हजारों पद पर चुनाव लड़ने से यह समुदाय वंचित रह गया. आगे निकाय चुनाव है.  ओबीसी आरक्षण पर राजनीति करने और मौके अनुसार बयान जारी करने के बदले जातीय जनगणना की सरकार घोषणा करे 

 

उन्होंने कहा कि जनगणना कॉलम में आदिवासियों के लिए जगह सुनिश्चित करने के लिए सरना कोड लागू करने की मांग भी आजसू की तरफ से लंबे समय से की जाती रही है. सदन से लेकर सड़क तक पार्टी के दिवंगत विधायक कमल किशोर भगत इसे उठाते रहे. पार्टी ने निर्णय लिया है कि एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उनका ध्यान दिलाएंगे.
अधिक खबरें
फौजी बनने की चाहत रखने वाला दिनेश गोप आखिर किन हालातों में बना दहशत का पर्याय
मई 22, 2023 | 22 May 2023 | 12:09 PM

झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप 30 लाख रूपये का इनामी कुख्यात नक्सली पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) सुप्रीमो दिनेश गोप रविवार (21 मई) को दबोच लिया गया हैं. उसे नेपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया.

International Tea Day 2023: 21 मई को ही क्यों मनाया जाता है. 'अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस', आइए चलते हैं चाय के सफरनामे पर
मई 21, 2023 | 21 May 2023 | 12:32 PM

चाय दुनियाभर में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक में से एक है. अगर आप भी हर दिन सुबह की शुरूआत चाय की चुस्की से लेते हैं, तो आज इस बात पर गर्व करने की जरूरत हैं. क्योंकि 21 मई को 'विश्व चाय दिवस' मनाया जाता हैं. आज का दिन चाय के शौक़ीन यानी चाय लवर्स का पसंदीदा दिन है. यह दिन चाय लवर्स को समर्पित है. इस मौके पर आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस क्यों मनाया जाता है. इसके बारे में जानकारी देंगे.

पति का कत्ल कर वट सावित्री पूजा की खरीदारी करने बाजार निकली पत्नी
मई 19, 2023 | 19 May 2023 | 1:02 PM

वट सावित्री की पूजा स्त्री अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के लिए करती हैं. वहीं, एक पत्नी ने अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के बजाय उसकी हत्या कर दी जो कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया की कहानी से कम नहीं हैं. कत्ल की एक ऐसी खौफनाक दास्तां सुन के आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानाक्षेत्र गोविंदपुर के इलाके में ऐसा ही एक वारदात सामने आया हैं.

झारखंड में गहराया बिजली संकट: भीषण गर्मी के बीच रांची और आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल
मई 18, 2023 | 18 May 2023 | 11:48 AM

लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, ऐसे में बिजली अनियमित कटौती लोगों को और बेहाल कर दे रही हैं. गर्मी में बिजली की आंख-मिचौली से आम जनता की परेशानी और भी बढ़ गई हैं. जहां दिन में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा हैं. अगर दिन की बात करे तो गर्मी से राहत घर के अंदर ही मिलेगी लेकिन बिजली गायब रही तो घर के अंदर भी पसीना और उमस आपको परेशान करता रहेगा. बिजली की आंख मिचौली रांची के वासियों कों परेशान कर रखा हैं.

धर्म छिपाकर नाबालिग हिंदू लड़की से शादी करने पहुंचा 50 साल का अधेड़ शख्स
दिसम्बर 09, 2022 | 09 Dec 2022 | 8:45 AM

बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बेटी की ज़िंदगी उजड़ते उजड़ते बच गई. एक अधेड़ शख्स नाम और धर्म बदलकर नाबालिग युवती से शादी करने उसके घर पहुंच गया लेकिन जयमाला के बाद पुलिस को देखते ही शादी छोड़कर फरार हो गया.