Wednesday, May 8 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बुंडू का एक ऐसा गाँव जहाँ नेता तो बदला लेकिन नहीं बदला गांव का हाल

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बुंडू का एक ऐसा गाँव जहाँ नेता तो बदला लेकिन नहीं बदला गांव का हाल

अमित दत्ता/ न्यूज़11 भारत,


बुंडू, रांची/डेस्क: खूंटी लोकसभा क्षेत्र के बुंडू प्रखंड अंतर्गत तैमारा पंचायत के डाउडीह गाँव के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को न्यूज़ 11 भारत के साथ साझा किया है.  ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रखरता से अपनी बातों को रखा है. ग्रामीणों का कहना है कि ना तो उन्हें रोड मिली है और ना ही सरकारी सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में 35 परिवारों में से किसी को भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया है, वहीं राशन डीलर के द्वारा नियमित रूप से राशन नहीं देने तथा राशन में कटौती की भी बात ग्रामीण कर रहे हैं.



ग्राम प्रधान मिर्धा पाहन ने बताया कि इस गांव से निकलने वाली सड़कों पर आज तक पक्कीकरण नहीं किया गया है. सिर्फ एक बार तमाड़ विधायक के द्वारा मोरम सड़क की स्वीकृत की गई लेकिन हालात जस के तस रहा. एक ओर जहां 2009 से लेकर अब तक टूटे हुए दो पुलों की मर्मती नहीं हो सकी वहीँ तमाड़ विधायक ने पुलों की मर्मती को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन आज तक निर्माण कार्य नहीं हो सका जिसके कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ें:- नव वर्ष की करो तैयारी, आ रहे सनातन नव वर्ष की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ



वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त वोट मांगने के लिए प्रत्याशी पहुंच जाते हैं लेकिन चुनाव जीतने के पश्चात ना तो नेता आते हैं और ना ही उनके प्रतिनिधि ही पहुंचते हैं और ना ही ग्रामीण का हाल-चाल लेते हैं. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं है जहां छोटे-छोटे बच्चों को सरकार की योजना से वंचित रखा जा रहा है. वहीं प्राथमिक शिक्षा के लिए बच्चों को 3 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है.

अधिक खबरें
रांची के डोरंडा में कॉन्ट्रैक्टर राजीव सिंह के यहां से 1.5 करोड़ कैश बरामद
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:11 AM

रांची में आज भी कई जगहों पर ED का कार्रवाई जारी है. रांची में आज 3 से 4 लोकेशन पर ED की छापेमारी चल रही है. रांची के डोरंडा इलाके में ईडी की रेड पड़ी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे बुंडू, पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 11:03 AM

बुंडू प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के द्वारा किया गया. इस मौके पर बूथ संख्या 69 तथा 72 पर आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बूथ के मुलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच पथ, रैंप आदि का जायजा लिया.

OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

रांची जिला योगासन प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट बुंडू का श्रेष्ठ प्रदर्शन
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:36 PM

स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा रविवार को यूनियन क्लब, राँची में आयोजित राँची जिला ओपन योगासन प्रतियोगिता में बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी योग कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया.

ED Action in Ranchi: जानिए कौन हैं आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 3:33 AM

ED ने एक बार फिर से झारखंड में कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में ED ने ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रूपए बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक जहांगीर के आवास से 40 करोड़ करोड़ रुपए बरामद होने की खबर है.