Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:36 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


रांची में कुल 1227 स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड, 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर करेगा काम

रांची में कुल 1227 स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड, 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर करेगा काम
न्यूज11 भारत




रांचीः पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजधानी रांची के उपभोक्ताओं के यहां नए बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर प्रीपेड लगाए गए है जो 26 जनवरी (गुरूवार) से प्रीपेड मोड फंक्शन पर अपना काम करना शुरू कर दिया है. जेबीवीएनएल ने बताया है कि नए कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करते समय जिन उपभोक्ताओं ने जमानत राशि जमा की थी. उनकी बिजली खपत नए कनेक्शन के बाद आने वाले बिजली बिल में जोड़कर दी जाएगी.  

 

स्मार्ट मीटर का प्रीपेड मोड में तब्दील होते ही आएगा मैसेज

JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के महाप्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि जिन स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड किया जा रहा है वे सभी अगले 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे. वहीं, स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होगा, वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल में स्वागत का एक मैसेज आएगा. जिसमें उपभोक्ताओं का यूनिक अकांउट नंबर रहेगा. इसके अलावे बिजली की मद में उपभोक्ताओं के खपत के अनुसार बाकी बचे (शेष) राशियों का जिक्र भी रहेगा. 





 

किसी तरह शिकायत होने पर करें शिकायत- जेबीवीएनएल

नए कनेक्शन लिए उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल की तरफ से यूनिक अकाउंट नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. क्योंकि नए बिजली कनेक्शन लिए उपभोक्ताओं को आगे जो भी कम्यूनिकेशन होगा. वो यूनिक एकाउंट नंबर के आधार पर ही होगा. JBVNL की तरफ से कहा गया है कि टेस्टिंग फेज के दौरान अगर उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई शिकायत होगी तो उन्हें परेशान या घबराने की आवश्यकता नहीं हैं. वे निगम की ओर से गठित कंट्रोल रूम द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9431135503, 9431135515, 9431708974, 9431709171 और 9431135535 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का का हल जल्द किया जाएगा. 

 

प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म या कम होने पर उपभोक्ता मर्चेंट एप या जेबीवीएनएल के एटीपी मशीन के जरिए रिचार्ज करा सकते हैं. जेबीवीएनएल ने बताया है कि उपभोक्ता फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज करा सकते हैं.

 

26 जनवरी से राजधानी के 1227 स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड

बिजली निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में कुल 1227 स्मार्ट मीटर प्रीपेड हुए हैं. जिसमें, अशोक नगर सब डिविजन में 182, आरएमसीएच में 166, कांके में 86, हरमू में 98, डोरंडा में 133, अपर बाजार सब डिवीजन में 104, लालपुर में 56, एचईसी में 40, मेन रोड में 111, रातू रोड में 71, टाटीसिलवे में 36, तुपुदाना में 39 और कोकर में 105 स्मार्ट मीटर प्रीपेड में तब्दील हो चुके हैं.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.