Friday, May 17 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


"कोशिश" के मंच पर सजी सुरीली शाम, फनकारों ने बिखेरी सतरंगी छटा

रैंप पर फैशन शो के जरिए जस्टिन इमाम को समर्पित हजारीबाग की लोक कला सोहराय और कोहबर की कला का बिखरा जादू

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क:-कोशिश के मंच पर रविवार को सुरीली शाम सजी जो देर रात एक बजे तक चली. इसमें स्थानीय से लेकर देश के नामी फनकारों ने सतरंगी छटा बिखेरी. भावी लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं ने अपने-अपने विचार रखे और हर हाल में मतदान लेने का संकल्प भी लिया. झील परिसर स्थित एम्फी थियेटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल हस्तियों का जुटान हुआ. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

 

सम्मान, सहयोग, मंच की भावना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बांसुरी वादक शुभी तन्वी के वादन से हुआ. स्थानीय कलाकारों ने  पुष्कर पुष्प और विशेष चंद्रनमन के काव्य पाठ के जरिए मतदाता जागरुकता अभियान का आधार रखा. इस बीच संतूर वादन से मूर्धण्य कलाकार दिव्यांश हर्षित श्रीवास्तव ने श्रोताओं का मन मोह लिया. उभरते बांसुरी वादक राग यमन की स्वरलहरियों ने कानों में मिश्री घोल दी और तबला पर कृष्ण कुमार उपाध्याय ने भी खूब संगत दी. ट्वीन कोर्ड बैंड के शैलेश और सोनल ने सूफी फ्यूजन से शमा बांध दिया. इस मौके पर मंच संचालन प्रख्यात उद्घोषक संजय तिवारी ने किया. वहीं विषय प्रवेश और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार विस्मय अलंकार ने किया. कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकार और विभावि में कार्यरत डॉ मुकेश राम प्रजापति, विवेक आनंद प्रमोद कुमार, धनंजय, चंदन, प्रणय ,नेहरू समेत एचबी लाइव से जुड़े सभी लोगों ने सहयोग किया.

 

अतिथियों ने कार्यक्रम को दी उच्च कोटि और सर्वोत्कृष्ट की संज्ञा

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि आईसेक्ट विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीश गोविंद भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता व भैया अभिमन्यु प्रसाद, शिक्षाविद् एआईपीएस के डायरेक्टर संजय कुमार, विनोबाभावे विश्वविद्यालय के पीआरओ सह राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा,एन  एसएस कोर्डिनेटर डॉ जॉनी रूफिना तिर्की, अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सजल मुखर्जी ,पूर्व उप महापौर आनंद देव,हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष,तापस चक्रवर्ती आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उच्च कोटि और सर्वोत्कृष्ट की संज्ञा दी. 

 

इन विभूतियों को किया गया सम्मानित

खेल के क्षेत्र में कन्हैया गोप, साहित्य में विजय संदेश, चित्रकला में राम टहल राणा, समाज सेवा में निर्मल जैन, पर्यावरण में मृत्युंजय शर्मा (मरणोपरांत), पत्रकारिता में अर्जुन सोनी, संगीत में ईए मैसी, नाट्य में मनोज कुमार सेन के अलावा पुलिस विभाग के अरविंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह और रणजीत कुमार को सम्मानित किया गया
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.