न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शादी के समारोह में लोग जश्न और शादी करने वाले जोड़े को बधाई देने के लिए एकत्रित होते है. इस बीच लोग जमकर मस्ती करते है लेकिन इस दौरान कई जगहों पर आगजनी जैसी कई घटनाएं घट जाती है. आगजनी की एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें शादी-समारेह में सौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावे करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे है.
बीते कल एक शादी समारोह में दौरान भीषण आग लग गई. आग इतनी जोर लगी थी कि आग की चपेट में सौ लोग आ गए. समारोह में करीब एक हजार से ज़्यादा मेहमान मौजूद थे. जिसमें 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल सभी लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है. वहीं, घटना के दूसरे दिन अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुल्हा-दुल्हन समेत 114 लोगों की मौत हो गई है.
यह मामला इराक के निनेवेह राज्य के हमदानिया का है. जहां शादी पार्टी के हॉल में अचानक भीषण आग लग गई. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने एएफपी से पुष्टि की है कि अगलगी में 100 से बढ़कर 114 लोगों की मौत हो गई है, और 150 से अधिक लोग घायल हो गए है. हालांकि, आग लगने की पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल सका है. वहीं, हमदानिया इलाके के लोगों का कहना है कि आतिशबाजी के कारण आग लगी है हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल, इसकी जांच चल रही है. वहीं आग लगने की वजह के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर इराक के पीएम ने मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग लगने के कारणों का पता लगाने और जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा देश के गृह और स्वास्थ्य अधिकारियों को राहत प्रदान करने के लिए कहा है.