Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नेतरहाट के रिजल्ट पर सवाल: 5 जिलों के 75 बच्चों का नामांकन के लिए हुआ चयन, 6 जिले की संख्या रही शून्य

नेतरहाट के रिजल्ट पर सवाल: 5 जिलों के 75 बच्चों का नामांकन के लिए हुआ चयन, 6 जिले की संख्या रही शून्य

न्यूज11 भारत


लातेहार: राज्य के नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ. इसके जारी होते ही सवाल भी उठने लगे हैं. क्योंकि, स्कूल की ओर से जो रिजल्ट जारी किया गया है उनमें अकेले पांच जिले ऐसे हैं जहां के 75 बच्चे हैं. बाकी 23 बच्चे 13 जिले के हैं. वहीं, 6 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी बच्चे का चयन नहीं हुआ है. इन जिलों में रामगढ़, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, साहिबगंज और जामताड़ा जिला शामिल हैं. जबकि, सबसे अधिक 24 बच्चों का चयन धनबाद जिला से हुआ है. इसके बाद 16 बच्चे गिरीडीह, 12 बच्चे हजारीबाग, 12 बच्चे लोहरदगा और 11 बच्चे चतरा जिले के हैं.   


एक ही क्रम में कई स्टूडेंट्स का रोल नंबर


विद्यालय की ओर से जारी किए गए रिजल्ट पर गड़बड़ी की आशंका जताने का प्रमुख कारण चयनित स्टूडेंट्स का रोल नंबर भी है. दरअसल इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एक ही जिले के चयनित छात्रों का रोल नंबर सीरियल में है यानी एक ही क्रम संख्या में है. जैसे धनबाद जिले के चयनित स्टूडेंट्स का रोल नंबर 2040011, 12, 15, 16, 17, 20, 25, 53, 55, 57, 66, 67, 80, 81, 83, 84, 85, 86, 87, 88, 90, 92, 95 बताया जा रहा है. एक ही क्रम संख्या में चयनित बच्चे का रोल नंबर होने से भी आशंका बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें- झारखंड में आज से 11 जून तक बारिश के आसार, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका


नामांकन में गड़बड़ी का मामला आ चुका है सामने

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर मामला सामने आ चुका है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में फर्जी विद्यालय व पता पर राज्य के बाहर के बच्चों के एडमिशन के लिए चयन होने का मामला सामने आया था. उसी वक्त जांच हुई थी. इसके बाद 60 बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया था. वर्ष 2015 में लगभग 40 बच्चों का चयन गलत पाने की बात कही जा रही है. वहीं, वर्ष 2016 में गड़बड़ी को लेकर करीब 45 बच्चों के नामांकन पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि किस जिले से कितने बच्चे चयनित होंगे. अगर एक ही जिले के बच्चे अधिक सफल होते हैं  तो भी इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.


ये भी पढें- कोरोना काल में रेमडेसिविर दवाईयों का राजधानी में हुआ खेल


चयनित बच्चों का होता है मेडिकल जांच

विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह विद्यालय प्रबंधन की निगरानी में होती है. विद्यालय द्वारा ही आवेदन जमा लिया जाता है, लिखित परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का चयन मेधा अंक के आधार पर होता है. फिर मेडिकल जांच कराने के बाद नामांकन के लिए विद्यार्थी अंतिम रूप से चयनित माने जाते हैं. सफल स्टूडेंट्स का नामांकन कक्षा छह में होता है. 


किस जिला से कितने हुए चयनित


गुमला 02, लोहरदगा 12, रांची 02, सिमडेगा 01, बोकारो 01, चतरा 11, धनबाद 24, गिरिडीह 16, हजारीबाग 12, कोडरमा 02, दुमका 02, गोड्डा 05, पाकुड़ 01, गढ़वा 01, लातेहार 03, पलामू 01, प.सिंहभूम 01, सरायकेला-खरसावां 01


 


 

अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.