Friday, Mar 24 2023 | Time 23:53 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
देश-विदेश


और जिंदा जल गए 6 लोग, जानिए हाजरा अस्पताल के अग्नी हादसे की पूरी रिपोर्ट

और जिंदा जल गए 6 लोग, जानिए हाजरा अस्पताल के अग्नी हादसे की पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड के कोल नगरी धनबाद से बेहद दुखद खबर आई है जहां एक निजि अस्पताल में आग लगने से डाक्टर दंपति समेत 6 लोग जिंदा जल कर खाक हो गए. बता दें धनबाद के बैंक मोड के पुराना बाजार स्थित हाजरा हॉस्पिटल में बीती रात के आसपास अस्पताल में आग लगने से 2 डॉक्टर समय समेत 5 लोगों की जान चली गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. बताया जाता है कि इस बड़े हादसे में डॉ विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हजरा की मौत हो गयी है वहीं अस्पताल के दूसरे 5 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हुई है.

 

आग की वजह शार्ट सर्किट

 

इधर घटना के संबंध में फिलहाल  मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि आग  शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. साथ ही किचन से एक गैस से भरा हुआ सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, अगर आग सिलेंडर तक पहुंचती तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाती.

 

वहीं  मौके पर बैंको इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पीके सिंह डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिंहा ने मोर्चा संभाला और सुरक्षा एहतियात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाहरी लोगों को ऊपर जाने पर रोक लगा दी है. इधर अग्निशमन विभाग के कर्मियों की माने तो अस्पताल में आग को रोकने के लिए सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं नजर आया, यहां तक कि एंटीफायर मशीन भी सक्रिय नहीं दिखा ऐसे में घटना की वजह सुरक्षा में लापरवाही को ही बड़ी चूक मानी जा सकती है.

 

बता दें शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरे तल्ले मेंआग लगी थी. और धीरे-धीरे ये आग फैलते हुए अस्पताल के पहले तले को अपने चपेट में ले ली जिसके कारण अस्पताल के दूसरे आवासीय हिस्से में रह रहे लोग भी प्रभावित हुए और लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि आग लगने के दौरान वे गहरी निंद्रा में थे और बचाव के कोई खास इंतजाम नहीं हो पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के दोनों तले से कुल 09 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन सभी को पास के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

 


 

हादसे से इलाके में पसरा मातम

 

दूसरी ओर इस हादसे से आसपास के लोग काफी हतप्रभ है ,दुखी हैं और चिंतित हैं यहां तक की अस्पताल के ठीक बगल में 15- 16तल्ले की बड़ी बड़ी (एंपायर ,हार्मोनी) अपार्टमेंट है. पास केबिल्डिंग तक आग पहुंच सकती थी  लेकिन उन बड़े टावरों वाले मकान में हादसे को रोकने के के लिए कोई खास इंतजाम नहीं नजर आए.

 

वही कुछ मरीज के परिजन ऐसे भी थे जिन्हें सूचना मिली कि डॉक्टर प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉक्टर विकास हाजरा अब इस दुनिया में नहीं है तो दौड़े-दौड़े अस्पताल के पास पहुंचे. उसमें से एक परिजन तो कोलकाता से भागे दौड़े पहुंचा था सामने महिला भावुक हो गई और अपने दर्द को बताते हुए कहा कि प्रेमा हजरा गरीबों की मसीहा थी सबका ध्यान रखती थी उनके जाने से गरीब मरीजों को बड़ा नुकसान हुआ है उसके आंसुओं के सैलाब से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि "धरती के भगवान" डॉक्टर और मरीज का रिश्ता कितना गहरा होता है. इस हादसे को लेकर पूरा धनबाद गमगीन है.

 

अधिक खबरें
संसद से वायनाड सांसद की सदस्यता रद्द, राहुल गांधी पर भारी पड़ी मोदी उपनाम पर टिप्पणी
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 3:34 PM

स वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 2:44 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था. अब बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के युवराज माने जाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता संसद से रद्द हो गयी है. अब राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

देश में H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 6:43 PM

देश के कई हिस्सों (राज्यों) में H3N2 वायरस ने पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिए है इस बीच अब कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंता में और अब केंद्र सरकार अलर्ट भी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई.

5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 5:11 AM

देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 138 लोगों पर FIR
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 1:07 AM

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है बता दें, करीब 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 36 लोगों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है