Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:48 Hrs(IST)
देश-विदेश


और जिंदा जल गए 6 लोग, जानिए हाजरा अस्पताल के अग्नी हादसे की पूरी रिपोर्ट

और जिंदा जल गए 6 लोग, जानिए हाजरा अस्पताल के अग्नी हादसे की पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड के कोल नगरी धनबाद से बेहद दुखद खबर आई है जहां एक निजि अस्पताल में आग लगने से डाक्टर दंपति समेत 6 लोग जिंदा जल कर खाक हो गए. बता दें धनबाद के बैंक मोड के पुराना बाजार स्थित हाजरा हॉस्पिटल में बीती रात के आसपास अस्पताल में आग लगने से 2 डॉक्टर समय समेत 5 लोगों की जान चली गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. बताया जाता है कि इस बड़े हादसे में डॉ विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हजरा की मौत हो गयी है वहीं अस्पताल के दूसरे 5 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हुई है.

 

आग की वजह शार्ट सर्किट

 

इधर घटना के संबंध में फिलहाल  मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि आग  शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. साथ ही किचन से एक गैस से भरा हुआ सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, अगर आग सिलेंडर तक पहुंचती तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाती.

 

वहीं  मौके पर बैंको इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पीके सिंह डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिंहा ने मोर्चा संभाला और सुरक्षा एहतियात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाहरी लोगों को ऊपर जाने पर रोक लगा दी है. इधर अग्निशमन विभाग के कर्मियों की माने तो अस्पताल में आग को रोकने के लिए सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं नजर आया, यहां तक कि एंटीफायर मशीन भी सक्रिय नहीं दिखा ऐसे में घटना की वजह सुरक्षा में लापरवाही को ही बड़ी चूक मानी जा सकती है.

 

बता दें शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरे तल्ले मेंआग लगी थी. और धीरे-धीरे ये आग फैलते हुए अस्पताल के पहले तले को अपने चपेट में ले ली जिसके कारण अस्पताल के दूसरे आवासीय हिस्से में रह रहे लोग भी प्रभावित हुए और लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि आग लगने के दौरान वे गहरी निंद्रा में थे और बचाव के कोई खास इंतजाम नहीं हो पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के दोनों तले से कुल 09 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन सभी को पास के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

 


 

हादसे से इलाके में पसरा मातम

 

दूसरी ओर इस हादसे से आसपास के लोग काफी हतप्रभ है ,दुखी हैं और चिंतित हैं यहां तक की अस्पताल के ठीक बगल में 15- 16तल्ले की बड़ी बड़ी (एंपायर ,हार्मोनी) अपार्टमेंट है. पास केबिल्डिंग तक आग पहुंच सकती थी  लेकिन उन बड़े टावरों वाले मकान में हादसे को रोकने के के लिए कोई खास इंतजाम नहीं नजर आए.

 

वही कुछ मरीज के परिजन ऐसे भी थे जिन्हें सूचना मिली कि डॉक्टर प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉक्टर विकास हाजरा अब इस दुनिया में नहीं है तो दौड़े-दौड़े अस्पताल के पास पहुंचे. उसमें से एक परिजन तो कोलकाता से भागे दौड़े पहुंचा था सामने महिला भावुक हो गई और अपने दर्द को बताते हुए कहा कि प्रेमा हजरा गरीबों की मसीहा थी सबका ध्यान रखती थी उनके जाने से गरीब मरीजों को बड़ा नुकसान हुआ है उसके आंसुओं के सैलाब से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि "धरती के भगवान" डॉक्टर और मरीज का रिश्ता कितना गहरा होता है. इस हादसे को लेकर पूरा धनबाद गमगीन है.

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.