Thursday, Apr 18 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


BIT के पूर्व प्रोफेसर के अपहरण मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

BIT के पूर्व प्रोफेसर के अपहरण मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांचीः बीआइटी के पूर्व प्रोफेसर का अपहरण के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि प्रोफेसर के पूर्व परिचित और BIT मिश्रा के ही कर्मी के द्वारा इस अपहरणकर्ताओं की साजिश अपने दो सहयोगियों के माध्यम से रची गई थी. परिचित के घर पार्टी करना पूर्व प्रोफेसर एसके दास को भारी पड़ गया. क्योंकि शंकर कुमार महतो जो बीआइटी का ही फोर्थ ग्रेड का कर्मी है उसकी साजिश की भनक पूर्व प्रोफेसर को नहीं थी. पूर्व प्रोफेसर परिचित शंकर कुमार के बुलाने पर उसके घर कहने को चले गए इस दरम्यान वहां दो अन्य शख्स पहले से ही मौजूद थे और वे भी पूर्व प्रोफेसर के साथ खाना खाकर साथ निकले. इसके बाद शंकर महतो अपने दोनों सहयोगियों अमित कुमार मिश्रा और भोला कुमार की मदद से पूर्व प्रोफेसर को एक वैन मे बिठाकर अनगड़ा के जंगलों में ले गए. जहां एक नवनिर्मित एसबेस्टस के मकान मे पूर्व प्रोफेसर एसके दास को रखा गया. फिर उनसे पैसे उगाही की गई. हालांकि उनसे अबतक  कितने पैसों की उगाही की गई. ये जनकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस कर रही है इ


ये भी पढ़ें- देवघर कोषागार से चारा घोटाला मामले की निकासी मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई


बता दें, पूर्व प्रोफेसर अकेले रहते थे और उन्होंने शादी भी नहीं की थी. जिस कारण उनकी खोजबीन भी किसी ने नहीं की और इस वारदात की भनक तक किसी को नहीं लगी. वहीं जब असम से उनके परिजनों ने उनसे लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की तो उनका फोन लगातार बंद मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना असम पुलिस को दी गई. वहां से असम पुलिस ने रांची पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनगड़ा के जंगल से नवनिर्मित मकान से पूर्व प्रोफेसर को बरामद किया.  वहीं मामले में अमित कुमार मिश्रा(नेवरी) बीआइटी के पास के रहने वाले और भोला कुमार बिहार नालंदा के रहने वाले के साथ शंकर कुमार महतो जो BIT मिश्रा का ही कर्मी है उसे पुलिस ने गिरफतार किया. पुलिस अनुसंधान में ये बात भी सामने आई है कि 19 जुलाई को ही पूर्व प्रोफेसर का अपहरणकर्ताओं किडनैप किया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अमित कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास है और वो एक चोरी के केस मे जेल जा भी चुका है. बहरहाल परिचित के अपहरण पैसों के लालच में पूर्व प्रोफेसर को किडनैप किया था आरोपियों को लगा, कि पूर्व प्रोफेसर का कोई नहीं ऐसे में उनकी खोज ख़बर भी कोई नहीं लेगा और न ही पुलिस या किसी अन्य को इसकी जानकारी  मिल पाएगी.

 


 

अधिक खबरें
CNT की धारा 49 बनी जमीन दलालों की ढाल, प्रशासन को मैनेज कर चल रहा सारा काला खेल !
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:43 AM

सीएनटी की धारा 49 इन दिनों जमीन दलालों, बिचौलियों, नेताओं और अधिकारियों की ढाल बन गयी है. धारा 49 के तहत कृषि, उद्योग, खनन समेत अन्य कुछ विशेष मामलों में जिले के डीसी के आदेश पर आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी ले रहे हैं

पूर्व CM Hemant Soren के करीबी आर्किटेक्ट विनोद पर केंद्रीय जांच एजेंसी का कसेगा शिकंजा
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:00 AM

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के कारनामों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी अब विनोद पर शिकंजा और भी ज्यादा कसने की तैयारी में है.

रामनवमी के दिन हंटरगंज में बड़ा हादसा, नदी में डूबी 5 बच्चियां, 2 की मौत
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 3:35 PM

पूरे देश में रामनवमी की धूम है हर तरफ सिर्फ जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है. पूरा देश राममय हो गया है इधर, इसी बीच झारखंड के चतरा जिला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. खबर जिला के हंटरगंज का है जहां एक रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है

जानिए रांची के एतिहासिक तपोवन मंदिर का इतिहास
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 2:49 AM

राजधानी रांची में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा और जुलूस, विशाल महावीरी झंडे का साथ हर साल निकाली जाती है. ढोल और नगाड़ो की गूंज के साथ शहर के विभिन्न अखाड़ो के जुलूस आपस में मिलते हुए विशाल शोभा यात्रा की रूप में तपोवन मंदिर पहुंचते है.

PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में JMM नेता नजरूल इस्लाम की बढ़ी मुश्किलें
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 2:46 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव-प्रचार में जुट गई है. इस चुनावी माहौल के बीच नेताएं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है तो कही उनकी जुबान फिसल रही है