Friday, May 3 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड के 15 युवाओं को इस शहर में मिली नौकरी

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रयास से DAY-NULM के तहत पुणे की कंपनी में मिली नौकरी, नगरीय प्रशासन निदेशालय ने CIPET से दिलाया था प्रशिक्षण
झारखंड के 15 युवाओं को इस शहर में मिली नौकरी
रांची: झारखंड के 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला. ये ऐसे छात्र है जो महज 10वीं पास करने के बाद दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त किए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि ऐसे छात्रों को पुणे की प्रतिष्ठित कंपनी अच्छे पैकेज पर सीधे बुला रही है. सोमवार को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगरीय प्रशासन निदेशालय कार्यालय में बड़की सरैया नगर पंचायत के ऐसे हीं 15 युवाओं को मात्र दो माह के प्रशिक्षण पर प्रतिमाह 17 हजार पांच सौ रुपए की सैलरी पर नियुक्ति पत्र दिया गया. इनमें से कुछ छात्र मैट्रिक के बाद इंटरमीडिएट और कुछ स्नातक की शिक्षा ले रहे हैं.

 

निदेशक ने दिया नियुक्ति पत्र

नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देने से पहले कहा कि सभी युवाओं को यहीं नहीं रुकना है. आप अपने कार्य में निपुण होकर आगे का अवसर तलाशें, आगे की पढ़ाई भी जारी रखें. अपने शहर से दूर जा रहे हैं तो संयमित होकर कार्य करें. आमदनी से कुछ बचत कर परिवार को भी आर्थिक मदद पहुंचाएं. उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के मार्गदर्शन में हम और भी युवाओं को इस प्रकार की नौकरी उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.

 

DAY-NULM के तहत मिली है नौकरी

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के घटक EST & P अंतर्गत बड़की सरैया नगर पंचायत के कुल 16 युवकों को Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology  (CIPET) के द्वारा रांची में 480 घंटे का Mechine Opretor Assistant Plastic processing के जॉब रोल पर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया था. जिसके बाद पुणे की जयहिंद ऑटोटेक इंडस्ट्रीज नें 16 में से 15 युवाओं को कैंपस सेलेक्शन के तहत 17500रु/ प्रति माह पर रख लिया है. सभी युवा 22 नवंबर को हीं पुणे के लिए रवाना हो गए. ये य़ुवा इंजेक्शन मशीन, मॉडलिंग मशीन और एक्जेक्यूटर चलाने के लिए प्रशिक्षण लिए हैं. खास बात ये भी है कि इन युवाओं को नौकरी लगने के बाद भी तीन माह तक राज्य सरकार 1500 रुपए प्रति माह की दर से सहयोग राशि भी देगी.

 

युवाओं में दिखी खुशी

नियुक्ति पत्र लेने वाले वाले युवाओं में गजब की खुशी दिखी. नियुक्ति पत्र लेने वाले बड़की सरैया के आदित्य कुमार नें बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही है. इस नौकरी से उसके घर की माली हालत ठीक होगी. वो स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और आगे भी अब पढ़ाई जारी रख सकता है. वहीं, नियुक्ति पत्र पाने वाले अजीत कुमार ने कहा कि मुझे पता चला कि नगरपालिका में ऐसी कोई योजना चल रही है. इसी क्रम में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मुझसे संपर्क किए और प्रशिक्षण के लिए काउंसेलिंग कराया. अब मुझे पुणे जैसे जगह पर नौकरी मिली है मैं बेहद खुश हूं.

 

अधिक खबरें
3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, रांची में करेंगे रोड शो
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 6:20 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

8 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:31 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर वे 8 मई झारखंड आएंगे.

BJP प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, JMM के हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाने पर कार्रवाई की मांग
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:51 PM

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मुलाकात की

जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:05 AM

बोकारो में गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान फरार हुए, जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम महतो की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन जयराम महतो अब भी उनकी पकड़ से बाहर है.