Sunday, May 19 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
 logo img
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • Swati Maliwal Assault Case: आरोपी विभव कुमार पर मोबाइल फॉर्मेट करने का आरोप, कोर्ट ने 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
NEWS11 स्पेशल


झारखंडी कला-संस्कृति से भी जुड़ा है टुसू पर्व, जानें कौन और क्यों मनाते है ये पर्व

गांव-गांव में आज हुआ टुसू की स्थापना
झारखंडी कला-संस्कृति से भी जुड़ा है टुसू पर्व, जानें कौन और क्यों मनाते है ये पर्व

कौशल आनंद, न्यूज 11 भारत


रांचीः 15 दिवसीय चलने वाले झारखंड का महत्वपूर्ण स्थानीय त्योहार15 दिवसीय टुसू पर्व का आज से आगाज हो गया. गांव-गांव में आज टुसू स्थापना होगा. कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार मोरहाबादी मैदान में टुसू महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा है. मगर गांव-गांव में यह पर्व मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजक कोरोना गाइडलाइन के तहत इसके आयोजन का दावा किया है. आज नृत्य संगीत के साथ टुसू को स्थापित किया गया. कुरमाली भाषा परिषद के अध्यक्ष राजा राम महतो ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इस बार कोई मेला का आयोजन नहीं किया गया। 15 जनवरी को नव वर्ष के रूप में स्वागत करें. आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम व शांति से रहें और सादगी से पर्व मनाएं, यही अपील परिषद ने किया है. 

 

गांव-घर मे ही मनाया जाएगा पर्व

उन्होंने जानकारी दी कि टुसू पर्व झारखंड के स्वाभिमान का पर्व है. झारखंड के पूरे कुरमी समाज व पंचपरगनिया क्षेत्र का टुसू प्रमुख त्योहार है. कोरोना काल के कारण इस वर्ष मोरहाबादी मैदान में मेला का आयोजन नहीं किया गया. मगर कुरमी समाज के घर और गांवों में टुसू महोत्सव मनाएगा.  इस दौरान पारंपरिक नृत्य-संगीत की धूम छायी रहेगी. महिलाओं ने घर में टुसू की स्थापना की और माथे पर टुसू लेकर नृत्य व संगीत का आयोजन किया.

 

दामोदर नदी में लोग लगाते हैं डुबकी

मकर संक्रांति पर तेलमोचो पुल के निकट दामोदर नदी में लोग हजारों की संख्या में आस्था की डुबकी लगाते हैं. टुसू पर्व के रूप में मकर संक्रांति को मनाना स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी परंपरा है. हजारों की संख्या में महिलाएं टुसू के साथ टुसू का गीत गाते हुए दामोदर नदी में पवित्र स्नान करने जाती हैं और टुसू के प्रतीक चुड़ौल को नदी में प्रवाहित करती हैं। नहाकर चावल से बने पीठा व मूढ़ी खाना परंपरा है. मगर

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बहुत ही सीमित संख्या में होने की संभावना है. 

 


 

झारखंडी कला-संस्कृति से भी जुड़ा है टुसू पर्व

रंग-बिरंगे टुसू झारखंड की लोक संस्कृति को दर्शाते हैं. हजारों की संख्या में लड़कियां टोली बनाकर गीत गाती हैं. ‘मकर सिनाय दामोदर चाला’, ‘बिदाई लेती गो टुसु बाला’, ‘मकर सिनाय दामोदर चाला’. ‘ढोल नागाड़ा टुसु साजावा’, ‘आर साजावा पिठाक डाला’, ‘हाला हाला माला पिंधी जीती गो टुसू बाला’, ‘मकर सिनाय दामोदर चाला’ आदि लोकगीतों की धूम रहती है.  

 

कृषि से जुड़ा है टुसू पर्व

टुसू पर्व कृषि से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा पर्व है, जिसकी तैयारी एक महीने पूर्व से धान कटनी के बाद से शुरू होती है. टुसू पर्व के संबंध में कहा जाता है कि टुसू कृषक परिवारों के लिए देवी के समान है, जिसका दर्जा मां अन्नपूर्णा लक्ष्मी से की गई है। धान कटनी के बाद खेत से डिनी लाई जाती है और पहले पौष को ही टुसू की स्थापना की जाती है। देवी टुसू मणि को कुंआरी कन्याओं द्वारा प्रतिदिन गेंदाफूलों से पूजन किया जाता है.

 

टुसू को लेकर यह है मान्यता

टुसू न तो किसी राजा महाराजा की बेटी थी और न बहन. कुछ लोग इससे जुड़ी कई काल्पनिक और मनगढ़ंत कहानियां बताते हैं. लेकिन, सत्य नहीं है. टुसू परब फसल कटने के बाद किसानों के लिए खुशी का त्योहार है. सच तो यही है कि जिसकी कृपा से अगहन से पौष मास तक घर-खलिहान धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। उसे देवी के रूप में पूजे जाने की परंपरा है.

 

टुसू मेला भी होता है आयोजित

टुसू पर्व पर मेला का भी आयोजन होता रहा है. दामोदर नदी के तेलमोचो पुल, बिरसा पुल के अलावा गवाई डैम पिंड्राजोरा, इजरी नदी, सीमाबाद पुल, सुयाडीह के निकट कपाट घाट, पोड़वा फतेहपुर के निकट नौकाघाट, बिनोद सेतु सिंहडीह, तेलीडीह के निकट गरगा नदी सहित दर्जनों जगह पर मकर संक्रांति के दिन टुसू मेला लगता है.

 

विशेष तरह के खान-पान बनते हैं, बाहर के लोग लौटते हैं गांव-घर

कुर्मी बहुल क्षेत्र और पूरे पंचपरगनिया क्षेत्र में इन 15 दिनों में विशेष तरह के पकवान बनाए जाते हैं. चन्ना दाल और गुड़ा का पीठा, मटन, कई प्रकार की सब्जियां बनायी जाती हैं. पूरे 15 दिन लोग एक दूसरे के घर आते-जाते हैँ, मिलते-जुलते हैं. टुसू में जो लोग बाहर में रहते हैं, वे इस पर्व में गांव-घर वापस आते हैं. पूरे 15 दिन लोग गांव-घर में जश्न मनाते हैं. टुसू पर्व के दौरान ही कुंवारे युवक-युवतियों की देखा-देखी और शादी विवाह तय किए जाते हैं. टुसू के बाद वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू होते हैं.
अधिक खबरें
गर्मी के दिनों पेट को ठंडा रखता है यह 'झारखंडी साग', मिलते हैं कई विटामिन और मिनरल्स
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 11:44 AM

झारखंड प्रकृति की गोद में बैठा एक ऐसा राज्य है अगर आप इस प्रदेश के जगलों का सैर करेंगे तो आपको यहां एक से एक बढ़कर कई प्रकार के बहुमुल्य औषधीय भंडार मिलेंगे. जिसे आदिवासी समाज के लोग अपने आहार में नियमित रुप से शामिल करते है. इनके आहार में शामिल कई साग जटिल बीमारियों को भी रोकने में अपना क्षमता रखता है.

रांची के राजेश करेंगे जापान में एशियाई देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:35 AM

कभी अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए रांची की गलियों और चौराहों में करीब 12 वर्षों तक अखबार बेचने वाले राजेश जापान में 10 ऐशियाई देशों के बीच करीब दो महीने तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले राजेश का चयन इएट्स फोरम (IATSS : International Association of Traffic and Safety sciences) फेलोशीप के लिए हुआ है.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:52 PM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

ED की रेड के बाद छोटू उर्फ गजनफर इमाम और मुमताज अहमद के नाम सुर्खियों में..
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 2:19 AM

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर के घर पर छापेमारी खत्म होने के बाद संजीव लाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद और दो नाम सुर्खियों में है.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.