Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:21 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता

लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता
न्यूज11 भारत


रांचीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी है. हालांकि राहुल गांधी के पास शीर्ष अदालतों में अपील करने का विकल्प है. इधर, लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

 

मैंने स्पीकर को दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा था

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. सदन में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए है. सदन में मेरे भाषणों को हटा दिया गया. राहुल गांधी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर को मैंने दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा. लेकिन, उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया. वे मुझे डराकर-धमकाकर चुप नहीं करा सकते. मैं अपनी तपस्या जारी रखूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, सवाल पूछता रहूंगा, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं अपना काम करता रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा.

 


 

मोदी और अडानी के बीच पुराना रिश्ता

राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी ने बताया कि मैंने यह सवाल सदन में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसने इन्वेस्ट किया है. यह रकम किसकी है. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए. राहुल ने कहा कि मोदी और अडानी के रिश्ते पर मुझे जवाब चाहिए. 

 

मैं जेल जाने से नहीं डरता- राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा. मैं जेल जाने से नहीं डरता. उन्होंने कहा कि में सवालों के डर से मुझे अरोग्य किया. वे मुझे अरोग्य कर मेरी आवाज दबा नहीं सकते. बीजेपी के लोग अडानी को प्रोटेक्ट क्यों करते है. मैं मोदी पर सवाल नहीं कर रहा हूं. अडानी पर सवाल पूछ रहा हूं.   

 


 


गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते- राहुल

संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे समर्थन देने के लिए सभी विपक्षी दलों को मैं धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. इसके लिए विपक्षी दलों का मैं स्वागत करता हूं. वहीं माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते.

 

देश में ओबीसी का मामला नहीं है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- देश में अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. ओबीसी का मामला नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे द्वारा दिए गए बयानों को अगर आप देखेंगे. तो आप पाएंगे कि मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही. राहुल ने कहा कि मैंने यात्रा के दौरान हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही है. उन्होंने कहा- सब एक हैं देश में भाईचारा हो.

अधिक खबरें
स्वरा भास्कर बनने वाली है मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की कुछ तस्वीरें
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 1:12 AM

कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मां बनाने ही खुशखबरी अपने सोशल हैंडल ट्विटर के जरिये दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर से फैन्स बेहद ही खुश है और उनको खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नौकर, चालक और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 4:45 PM

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की. कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिया.

ओडिशा के बालासोर में साढ़े 78 घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 2:33 PM

एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के कारण हिजली-बालासोर के बीच 175 किलोमीटर तक ट्रेन सेवा ठप थी. इससे करीब पांच सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दो सौ से ज्यादा ट्रेनें अप-डाउन में रद्द हुईं तो कई का रूट बदला गया था

आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 3:40 PM

रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र: बचा लीजिए एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 2:29 PM

एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बचा लीजिए. कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है. एचईसी कंपनी के अफसरों व कर्मियों ने पोस्टकार्ड संदेश अभियान चलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक गुहार लगा रहे हैं.