Sunday, May 5 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
 logo img
  • पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
  • दो निर्दलीय तथा तीन दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन प्रपत्र
झारखंड


कांटाटोली फ्लाईओवर के लिए 27 प्लॉट के 1.43 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, खरीद-बिक्री पर लगी रोक

कांटाटोली फ्लाईओवर के लिए 27 प्लॉट के 1.43 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, खरीद-बिक्री पर लगी रोक

सरफराज कुरैशी, न्यूज 11 भारत

रांची : राजधानी में योगदा सत्संग आश्रम, बहु बाजार से कांटाटोली चौक होते हुए शांति नगर कोकर तक बनने वाले फ्लाईओवर के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो गया. वाईएमसीए बहू बाजार से योगदा सत्संग की ओर अब करीब 1.43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए 27 प्लॉट चिह्नित किए गए हैं. जिसमें 8 प्लॉट रांची नगर निगम के हैं. इसमें करीब 20 डिसमील जमीन निगम की है. 8 प्लॉट एसपीजी मिशन की जिसमें 80.97 डिसमील जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके अलावा 9 प्लॉट रैयतों की है. जिला प्रशासन ने भू-अर्जन अधिनियम के तहत धारा-11 करते हुए जमीन की खरीद-बिक्री, निर्माण और अन्य कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. 


शहर अंचल के कोनका व सीरम मौजा की है जमीन

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए नगर निगम के उप नगर आयुक्त की ओर से जिला प्रशासन को अधियाचना दी गई है. इसके तहत ही अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. सभी जमीन शहर अंचल के कोनका और सीरम मौजा (वार्ड नंबर 04. 05 एवं 06 (पुराना) की है. 


वर्ष 2016 में फ्लाईओवर बनाने का हुआ निर्णय

कांटाटोली में 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने का निर्णय वर्ष 2016 में रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुआ था. वर्ष 2017 में मोदी कंस्ट्रक्शन एजेंसी का चयन इस कार्य के लिए हुआ. मगर जमीन अधिग्रहण नहीं होने से काम शुरू नहीं हुआ. वर्ष 2018 में भू-अर्जन का काम पूरा होने के बाद निर्माण शुरू हुआ. वर्ष 2020 तक काम पूरा होना था मगर नहीं हुआ. 


हेमंत सरकार ने बढ़ाई फ्लाईओवर की लंबाई

पहले फ्लाईओवर की लंबाई 1250 मीटर थी. जिसके लिए 4.70 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. मगर हेमंत सरकार ने फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाकर 2240 मीटर कर दी है. इसके कारण फिर 1.43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है. 


इसे भी पढ़ें, SSC CHSL Tier 2 Exam 2021: ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवार, रांची में बने 4 केंद्र


187 करोड़ खर्च होने की उम्मीद

कई दिनों से अटके पड़े कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने ई-प्रोक्योरमेंट नोटिस जारी कर दिया है. दूसरी बार जारी शॉर्ट टेंडर नोटिस में कहा गया है कि योगदा सत्संग आश्रम, बहु बाजार (रांची) से कांटाटोली चौक होते शांति नगर, कोकर (रांची) तक फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा. इसकी कुल लंबाई 2240 मीटर होगी. बताते चलें कि  2017 में 42 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना थी. करीब 20 करोड़ खर्च होने पर भी सिर्फ एक अधूरा पिलर ही बन पाया. इसके बाद लंबाई बढ़ाकर 1250 मीटर की गई और लागत करीब 84 करोड़ का अनुमान लगाया गया. अब लंबाई 2224 मीटर हो गई और लागत 187 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है.


 
अधिक खबरें
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को किया आग के हवाले, आरोपी पति गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:55 AM

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम गांव के रहने वाले राजू यादव ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया. गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के करचा जंगल से महिला का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया.

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा पर JMM ने की कार्रवाई
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:02 AM

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा को जेएमएम ने पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को बगोदर में करेंगे जनसभा !
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:28 AM

हाल ही में झारखंड दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा 12 मई को बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. बगोदर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. प्रधानमंत्री यहां से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

JPSC मेन्स की तैयारी में अपनाएं यह टिप्स, सौ प्रतिशत मिलेगी सफलता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:02 AM

बीते 29 अप्रैल को देर रात झारखंड लोक सेवा आयोग( JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस एग्जाम में 7,011 अभ्यर्थी सफल हुए है.

JPSC परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने 12 वर्षों बाद 37 लोगों को बनाया आरोपी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 2:34 AM

लंबे समय के बाद 12 साल पुरानी जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने CBI के न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. केस नंबर RC 5/2012 AHDR में CBI की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. मामले में सीबीआई ने 37 लोगों को आरोपी बनाया है.