Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


'मानसिक स्वास्थ्य की पहचान पर जोर देने की है आवश्यकता'

'मानसिक स्वास्थ्य की पहचान पर जोर देने की है आवश्यकता'
रांची: मनश्चिकित्सीय सामाजिक कार्य विभाग, सीआईपी, रांची के माध्यम से जेएपी सभागार (अनीश गुप्ता, कमांडेंट) में झारखंड सशस्त्र पुलिस, बटालियन 1 के लिए मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के आरंभ में स्वागत भाषण और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों, शारीरिक स्वास्थ्य, जेएपी के परिवारों की भलाई के महत्व के बारे में बताया गया. उन्होंने जेएपी में आने और कार्यशाला आयोजित करने में सीआईपी निदेशक और उनकी टीम द्वारा लिए गए समय की बहुत सराहना की.

 

सीआईपी के निदेशक प्रो (डॉ.) बासुदेव दास ने जेएपी में गोरखाओं के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया. उन्होंने मुख्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों, विशेष रूप से सशस्त्र बलों में और उनकी भलाई के महत्व के बारे में चर्चा की. उनकी वार्ता में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की रोकथाम और प्रचार पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने जेएपी के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में भविष्य में सीआईपी टीम की मदद की पेशकश की.

 

मानसिक स्वास्थ्य की पहचान पर दिया गया विशेष जोर 

 

सेंटर फॉर चिल्ड्रन एंड एडोलसेंट साइकियाट्री, सीआईपी के प्रभारी डॉ. निशांत गोयल ने सामान्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर एक सिंहावलोकन दिया. अपने सत्र में उन्होंने  सिखाया कि प्राथमिक स्तर पर किसी व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य या मानसिक स्वास्थ्य की पहचान कैसे करें. COVID-19 की पृष्ठभूमि में मानसिक स्वास्थ्य और भलाई पर चर्चा की गई. उन्होंने विशेष रूप से  युद्ध में तनाव और तनाव से गुजर रहे जेएपी के परिवारों की मदद करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.

 

व्यसन में उपचार प्रक्रियाओं पर की गई चर्चा 

 

डॉ. संजय मुंडा, व्यसन मनोचिकित्सा केंद्र, प्रभारी, सीआईपी ने मादक द्रव्यों के सेवन विकारों और शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, व्यवसाय और पारिवारिक क्षेत्रों में उनके प्रभाव पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने बताया कि कैसे कोई अपने व्यसन पैटर्न की पहचान कर सकता है और सीआईपी या किसी व्यसन केंद्र में मदद ले सकता है. उन्होंने परिवार और अन्य संबंधित सामाजिक-व्यावसायिक कामकाज और बच्चों पर मादक द्रव्यों के सेवन विकारों के प्रभाव के बारे में बताया. सीआईपी नशामुक्ति सेवाओं के साथ व्यसन में उपचार प्रक्रियाओं पर भी चर्चा किया. 

 

मिट्टू मुथु वर्गीस, सहायक प्रोफेसर, सीआईपी ने कार्य-जीवन संतुलन के बारे में बात की तथा सभी के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में बताया तथा कुछ रणनीतियों पर चर्चा की.जिनका उपयोग तनावों को दूर करने के लिए दिन-प्रतिदिन के अभ्यास में किया जा सकता है. कार्यशाला का समापन डॉ. दीपंजन भट्टाचार्जी और डॉ. प्रसाद कन्नेकांति ने किया.जो आज की कार्यशाला के आयोजक थे. उन्होंने जेएपी-01 की आयोजन टीम को धन्यवाद दिया और भविष्य में जेएपी और उनके परिवार के कल्याण के लिए किसी भी तरह की मदद किया जा सके. कार्यशाला में सीआईपी टीम के पीएसडब्ल्यू शिक्षक कस्तव परजोली और मयंक सिंह, पीएसडब्ल्यू ने भाग लिया.

 

अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.