Friday, May 17 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही "रंगदारी"

राम नवमी कमेटियों ने दो लाख से ग्यारह हजार तक की काटी रसीद
रामनवमी के चंदे के नाम पर हजारीबाग में वसूली जा रही
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग की रामनवमी को लेकर चंदा उगाही के जोर ने व्यवसायी समाज को आहत कर दिया है. अखाड़ा वालों को चंदा दे देकर परेशान व्यवसायी समाज के लिये इस बार रामनवमी महासमिति ने खुद बड़ी मुसीबत बनकर दस्तक दी है. पहली बार शहर के बड़े व्यवसासियों को टारगेट कर उनकी हैसियत के अनुसार चंदा की रसीद काटकर रकम को जमा कराने का फरमान जारी किया गया है. शहर के कई बड़े होटलों, मॉल और वाहनों के एजेंसी को एक लाख से डेढ़ लाख का चंदा काट दिया गया है. छोटे व्यवसायी हुए तो 11 हजार से कम का चंदा उसके द्वारा नहीं काटा जा रहा है. 

 

व्यवसायियों की कहीं कोई सुनवायी नहीं हो रही है. कई लोगों ने विधायक सांसद तक अपनी बात पहुंचायी, यहां तक कि जिला प्रशासन से भी फरियाद की जा चुकी है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है. लेकिन कहीं सुनवायी नहीं होने के बाद दहशत में आए कई दुकानदारों ने अब अपने दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया है. उन्हें दुकान बंद करके रखना पड़ रहा है. लेकिन औ‌द्योगिक क्षेत्र की कंपनियों, बड़ी एजेंसी और मॉल के संचालकों की मजबूरी है कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं कर सकते, सो मदद की आस अबतक लगाये बैठे है. जिला प्रशासन पहली बार मूकदर्शक की भूमिका में दिख रही है, जिससे चंदा उगाही करनेवालों का मनोबल बढ़ा हुआ है और उनकी बल्ले बल्ले है. 

 

मैं खुद कहीं नहीं गया चंदा मांगने, जिन्होंने गड़बड़ किया उन्हें समझा दिया कि ऐसा न करेंः जीतू यादव

रामनवमी महासमिति का अध्यक्ष बनकर जीतू यादव की चर्चा खूब हो रही थी, पर अब चर्चा उनके नामवाले रसीद पर मोटी रकम का डिमांड करने को लेकर भी है. इस मामले में जब जीतू यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद कहीं नहीं गया, चंदा मांगने और चंदा की रसीद काटने. पहली बार चुने गए युवाओं ने जोश में गड़बड़ किया है, बैठक करके उन्हें समझा दिया गया है कि ऐसा न करें. चंदा सामनेवाले से हंसी- खुशी से ले, न की जोर जबरदस्ती से. 

 

शिकायत ही नहीं करते हैं लोग, भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी : एसपी

एसपी के रूप में अरविंद कुमार सिंह की भले यह पहली रामनवमी है पर वे रामनवमी के हुड़दंग और रामनवमी में लोगों के मूड और कुछ लोगों की मंशा से भली भांति परिचित है. रामनवमी में व्यापारियों के भयायोदन की बढ़ते मामलों पर कहा कि जब तक भुक्तभोगी सामने नहीं आएंगे, क्या कार्रवाई हम करेंगे. व्यापारियों के बदले दूसरे लोग शिकायत कर रहे हैं, जबरन चंदा क्सूली की. एसपी ने कहा कि भुक्तभोगी की चुप्पी एक दिन सबपर भारी पड़ेगी. एसपी ने भरोसा दिलाया कि रामनवमी में अशान्ति पैदा करने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा. राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त बल और संसाधन उपलब्ध कराए गए है. 
अधिक खबरें
रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

जो पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते थे, उन्हें भी डर सताने लगा है: सरयू राय
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:49 PM

जमशेदपुर में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में आलमगीर आलम के OSD और नौकर की गिरफ्तारी के बाद आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद और कई लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते हैं उन्हें भी अब डर सताने लगा है. कब ईडी धमक दे देगी, यें भी कहना मुश्किल हैं. मगर स्वास्थ विभाग के बारे में जानकारी ईडी लेने लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक अभियुक्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलवाया. उन्हें बुके दिलवाया. ये सवाल भी घूम रही हैं.

बरही में भाजपा के चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:16 PM

हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बरही के पंचमाधव आश्रम फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मंच पर लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद खीरु महतो, बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा नेता शिवलाल महतो, जिला प्रभारी अभय सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव मौजूद थे.