NEWS11 BHARAT | नवम्बर 30, 2023
ICC किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम का मुख्य कोच कौन होगा. खबर यह थी कि राहुल द्रविड़ टीम से आगे जुड़े रहना नहीं चाहते थे. इसलिए नये कोच की तलाश चल रही थी. BCCI ने राहुल द्रविड़ को बतौर मुख्य कोच फिर से ऑफर दिया है. हालांकि उनका कार्यकल खत्म हो गया है