News11 Bharat | सितम्बर 23, 2023
भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ ही ODI रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गयी है वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग प्वॉइंट के एक नंबर निचे यानि दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी तीसरे नंबर पर बरकरार है. पहला वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान हुआ है. इससे पहले भारतीय टीम टी20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी.